#Ladli BehnaLatest

पटवारी को मिलेगा 1000 हल्का भत्ता, कोटवारों की सैलेरी डबल, सीएम शिवराज सिंह ने लगाई मुहर

सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। अब पटवारी को मिलेगा 1000 हल्का भत्ता मिलेगा। कोटावरों की सैलेरी डबल होगी सीएम शिवराज सिंह ने आज इस पर मुहर लगा दी। शिवराज सरकार ने कोटवारों से किए वादों को पूरा करते हुए मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ और वर्दी का रंग खाकी रखने रविवार को आदेश जारी कर दिए। ऐसे कोटवार, जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उन्हें चार हजार रुपये के स्थान पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इतना ही नहीं, इन्हें प्रतिवर्ष 500 रुपये की वृद्धि भी दी जाएगी। सभी कोटवारों को सीयूजी मोबाइल सिम भी दी जाएगी और रिचार्ज करने का खर्च भी राजस्व विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। प्रदेश में 35 हजार कोटवार हैं।

इसे भी पढ़ें-  Core Counting Application: मतगणना में Result जानने मदद करेगा एप, कोर काउण्टिंग एप्लिकेशन पर रिहर्सल आज

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन कोटवार के पास तीन एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें एक हजार रुपये के स्थान पर दो हजार रुपय मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह तीन से साढ़े सात एक तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को प्रतिमाह छह सौ के स्थान पर एक हजार 200 और दस एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को चार सौ के स्थान पर एक हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोटवार परिवार की सभी पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं, प्रमुख राजस्व आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा। इसे सुनिश्चित करने के साथ सीयूजी मोबाइल सिम दिलाने की व्यवस्था की जाए।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi Tunnel Rescue: 41 मजदूरों ने जीती 'जिंदगी' की जंग, 17 वें दि‍न 408 घंटे बाद मौत को मात दे बाहर आए

पटवारियों को मिलेगा एक हजार अतिरिक्त हल्का भत्ता

इसके साथ ही राजस्व विभाग ने पटवारियों को मिलने वाले भत्तों के अतिरिक्त एग्रीस्टैक भत्ता प्रतिमाह चार हजार रुपये देने की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, पटवारियों द्वारा बहुत सा काम आनलाइन किया जाता है। इसके लिए सरकार ने यह अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है। साथ ही अतिरिक्त हल्का भत्ता अब पांच सौ के स्थान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Chandi Ki Kimat: 75 हजारी हुई चांदी, 3 माह में आज सबसे उच्‍च स्तर पर; गोल्‍ड भी चमका