yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiyol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimi

2nd ODI: भारत ने टाॅस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। डरबन में मेजबान टीम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान टीम के मुकाबले काफी भारी नजर आ रहा है। पहले से ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एबी डिविलीयर्स के बाद कप्तान फॉफ डु प्लेसी भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।

मार्करम को साउथ अफ्रीका की कमान सौंपी गई
नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के उंगली में चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर होने के कारण एडिन मार्करम को भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में साउथ अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस मामले में हाशिम अमला और डेविड मिलर को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ 2 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले मार्करम को टीम की कमान सौंपते हुए सभी को हैरान कर दिया। डु प्लेसिस ने पहले वनडे में शतक(120) जड़ा था। उन्हें चोट से उबरने में तीन से छह सप्ताह का समय लग सकता है। उनके स्थान पर फरहान बेहरदीन और डिविलियर्स के स्थान पर हेईनरिक क्लासेन को टीम में जगह मिली है।

सेंचुरियन में भारत का प्रदर्शन
सेंचुरियन के मैदान पर भारत की टीम के लिए इतिहास डरबन के मुकाबले काॅफी अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां पांच वनडे मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से 2 बार मेजबान टीम ने जीत हासिल की है जबकि 2 ही बार भारत भी जीता है तथा 1 मुकाबले बेनतीजा रहा। भारत ने सेंचुरियन में सभी टीमों के खिलाफ कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पहले मैच में कोहली ने खेली थी कप्तानी पारी
पहले मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने वनडे में अपना 33वां शतक जड़ा था और उनका साथ अजिंक्य रहाणे ने बखूबी दिया था। इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मेजबानों को 50 ओवरों में 269 रनों पर आठ विकेट पर सीमित कर दिया था। पहले मैच में भारत के शीर्ष क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनसे एक बार फिर उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.orgizmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.org