2nd ODI: भारत ने टाॅस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। डरबन में मेजबान टीम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान टीम के मुकाबले काफी भारी नजर आ रहा है। पहले से ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एबी डिविलीयर्स के बाद कप्तान फॉफ डु प्लेसी भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।
Congratulations to @AidzMarkramwho has been appointed as stand-in captain for the remainder of the @Momentum_za series against India. All the best ?? #SAvIND#ProteaFirepic.twitter.com/BtoMvaEgmd
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 3, 2018
मार्करम को साउथ अफ्रीका की कमान सौंपी गई
नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के उंगली में चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर होने के कारण एडिन मार्करम को भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में साउथ अफ्रीका का कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस मामले में हाशिम अमला और डेविड मिलर को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ 2 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले मार्करम को टीम की कमान सौंपते हुए सभी को हैरान कर दिया। डु प्लेसिस ने पहले वनडे में शतक(120) जड़ा था। उन्हें चोट से उबरने में तीन से छह सप्ताह का समय लग सकता है। उनके स्थान पर फरहान बेहरदीन और डिविलियर्स के स्थान पर हेईनरिक क्लासेन को टीम में जगह मिली है।
सेंचुरियन में भारत का प्रदर्शन
सेंचुरियन के मैदान पर भारत की टीम के लिए इतिहास डरबन के मुकाबले काॅफी अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां पांच वनडे मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से 2 बार मेजबान टीम ने जीत हासिल की है जबकि 2 ही बार भारत भी जीता है तथा 1 मुकाबले बेनतीजा रहा। भारत ने सेंचुरियन में सभी टीमों के खिलाफ कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
पहले मैच में कोहली ने खेली थी कप्तानी पारी
पहले मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने वनडे में अपना 33वां शतक जड़ा था और उनका साथ अजिंक्य रहाणे ने बखूबी दिया था। इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मेजबानों को 50 ओवरों में 269 रनों पर आठ विकेट पर सीमित कर दिया था। पहले मैच में भारत के शीर्ष क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनसे एक बार फिर उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
You must log in to post a comment.