Barsi mela: इस वर्ष भी 9-10 अक्टूबर को बाबा माधवशाह, बाबा नारायणशाह बरसी मेला पर होगा श्रद्धा, भक्ति, आस्था का संगम
कटनी। सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की स्मृति में आयोजित वर्सी पर्व प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 9-10 अक्टूबर 2023 को सोमवार – मंगलवार को हरिराया सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में श्रद्धाभाव भक्ति से मनाया जाएगा।
यह पावन पर्व पूर्ण विदेही -मुक्त सतगुरु साहिबानों जिन्होंने मानवता की भेदभाव से रहित होके, पुरुषार्थ परमार्थ का सच्चा मार्ग दिखाकर निजघर हरेमाधव धाम में एक रूप बनने का पावन संदेश दिया। ऐसे विदेही मुक्त सतगुरु साहिबानों ने पूरी मानवता के लिए पर्वों उत्सव मनाते जिससे संगतें भक्ति भाव से सराबोर हो आनन्द में नवउर्जा में भीग खुशहाल जीवन जीयै इसलिए इस पावन पुनीत वर्सीपर्व की शुरुआत की ।
वर्सी पर्व याने सतगुरु जी की अहेतुकी कृपा में भीगने का पर्व पावन उत्सव पर्वों पर सतगुरु की निष्काम कृपा महर असीम बरसती है। सुपात्र जीवात्माओं को दीक्षा के द्वारा यह अमृत तत्व मंत्र का महारस पिलाकर सेवा, सत्संग, सिमरन – ध्यान, दर्शन की खुमारी में लगते हैं जिससे जीवात्माएं भवसागर से पार हो जीवन मुक्त अवस्था को प्राप्त कर संवरती है ।
9 अक्टूबर प्रातः 7 श्रद्धेय सतगुरु साई ईश्वरशाह साहिब जी माधवनगर रेल्वे स्टेशन पर दीप प्रज्वलित कर वर्सीपर्व का भव्य करेंगे। प्रातः 8 बजे हाजिरा हुजुर सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी की शोभायात्रा हरे माधव दरबार से बैंड बाजों एवं डांडिया शैला नृत्य हरेमाधव रुहानी बाल संस्कार के बालक बालिकाओं द्वारा मार्च पास्ट एवं बाल प्रस्तुतियों के साथ निकलेगी। शोभायात्रा वर्सी पर्व सुसज्जित पंडाल में पहुंचेगी। जहाँ पर सतगुरु साई जी के पावन दर्शन एवं भजन, कीर्तन होंगे ।
9 अक्टूबर सायं 7 बजे से हरेमाधव शब्द कीर्तन एवं प्रवचन होंगे
मंगलवार 10 अक्टूबर प्रातः 9 बजे से भजन कीर्तन एवं सतगुरु साई ईश्वरशाह साहिब जी की पावन अमृत वर्षा हरेमाघव सत्संग में होगी तत्पश्चात आम लंगर आयोजित है। सभी कार्यक्रम सतगुरु साई ईश्वरशाह साहिब जी के सानिध्य में होंगे ।
श्रद्धालुओं के ठहराने की व्यवस्था की गयी
वर्सी पर्व पर 9-10 अक्टूबर को बाबा माधवशाह चिकित्साल्य में कटनी , जबलपुर, रायपुर नागपुर,सांगली के कई चिकित्सक अपनी चिकित्सा सेवाएं नि: शुल्क परीक्षण सेवा सहित बाबा माघवशाह चिकित्सालय की समस्त सेवाएं निःशुल्क होगी । इस पावन पर्व में श्रद्धालुओं का आगमन प्रारम्भ हो गया है। देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की सूचना प्राप्त हो रही है जिनके ठहराव के लिए बाबा माधवशाह भवन, हरेनारायण भवन, बाबा मनोहरशाह भवन, सिन्धु भवन कैरनलाईन, पंजाबी सनातन भवन कैरन लाइन, सिन्धु सदन खैबर लाइन, नारायणशाह मेरिज गार्डन, गुरुनानक धर्मशाला राबर्ट लाइन, अर्जुन पैलेस, टी.जी.एस.होटल, आत्माराम धर्मशाला बंगला लाइन सहित माधव नगर की सभी धर्मशालाओं एवं श्रद्धालुओं के घरों में बाहर से पधारे श्रद्धालुओं के ठहराने की व्यवस्था की गयी है ।
माधवनगर रेल्वे स्टेशन कटनी रेल्वे स्टेशन मुडवारा रेल्वे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थागत सुचना केन्द्र बनाए जाएंगे। जहाँ पर श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें निःशुल्क वाहन व्यवस्था द्वारा ठहराने स्थानों पर पहुंचाया जा सके।
माधवनगर रोड रेल्वे स्टेशन पर लम्बी दूरी वाली कई गाड़ियों को अस्थाई स्टापेज दिया गया है जिसका श्रद्धालूजनों को लाभ प्राप्त हो रहा है । वर्सी पर्व में सतगुरु दर की सेवा के लिए कटनी एवं माधव नगर के लगभग पच्चास व्यापारिक संगठन एवं सामाजिक संस्थाऐं अपनी – अपनी सेवाएं हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की व्यवस्थाओं के अनुसार प्रदान कर रही हैं एवं प्रशासन , पुलिस प्रशासन नगर निगम म.प्र. विद्युत मंडल सहित समाचार पत्र इत्यादि भी अपनी – अपनी सेवाऐं निष्काम भाव से प्रदान कर रहे हैं।
इस सुअवसर पर सपरिवार पधारकर व सतगुरु दर्शन का लाभ प्राप्त कर लंगर प्रसाद से मुखपवित्र करें ।