#Ladli BehnaFEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana Online LPG Registration: 450 में सिलेंडर रिफिल के लिए पोर्टल पर Online पंजीयन करना जरूरी, सीखिए पूरी प्रोसेस; अब बहनों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह

Ladli Behna Yojana Online LPG Registration: 450 में सिलेंडर रिफिल के लिए पोर्टल पर Online पंजीयन करना जरूरी, सीखिए पूरी प्रोसेस; अब बहनों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकृत बहनों का पंजीयन अब योजना के पोर्टल पर भी किया जा सकेगा। इस संबंध में शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं।

 

450 रुपये में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए पंजीयन

पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय कराने के लिए पंजीयन अब लाडली बहना योजना के पोर्टल पर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन में कठिनाई न हो इसके लिए समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते जुलते नाम के मिलान की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। आवेदिका का पंजीयन स्थल पर आवेदिका का फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन स्थल पर फोटो खीचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर ही पंजीयन हो सकेगा।

इसे भी पढ़ें-  LIVE MP Exit Poll 2023 Update: आजतक एक्सिस माय इंडिया सर्वे में भाजपा पर सीटों की बरसात 162 BJP, 90 पर Congress

 

बहनों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह

 

बता दें कि लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। अक्टूबर माह में लाडली बहना योजना के तहत सभी बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह देने के एलान की भी संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  IND vs AUS T20 रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कब्जा जमाया