katni

Badwara Medical Store:दवाई की दुकान से इलाज करवाना पड़ा भारी, युवक की बोलती हो गई बंद

Badwara Medical Store:दवाई की दुकान से इलाज करवाना पड़ा भारी, युवक की बोलती हो गई बंद। दवाई की दुकान से इलाज करवाना पड़ा भारी, युवक की बोलती हो गई बंद बड़वारा क्षेत्र के एक युवक को सर्दी-खांसी का इलाज मेडिकल स्टोर संचालक से करवाना भारी पड़ गया। गलत उपचार की वजह से युवक की बोतली बंद हो गई और जीभ सूजकर बाहर आ गई है।

युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन गुरुवार दोपहर उसे बड़वारा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच व परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बड़वारा के ग्राम भुड़सा निवासी नरेश चौधरी ने बताया कि उनका बेटा अजय चौधरी (21) पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी से पीड़ित था। गत दिवस मेडिकल स्टोर संचालक के यहां दवा लेने गए। उसे दवा देने की बजाय इंजेक्शन लगा दिया।

इसे भी पढ़ें-  कटनी नगर निगम प्रशासन की लापरवाही बेजुबानो पर भारी: खुले नाले में गिरी गौ माता को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

इससे सर्दी-खांसी तो ठीक नहीं हुई बल्कि हाथ-पैर एवं पूरे बदन में दर्द बढ़ना शुरू हो गया। मेडिकल स्टोर संचालक को जानकारी दी तो उसने ठीक करने के लिए दो इंजेक्शन और लगाए। नरेश चौधरी ने बताया कि कुछ ही घंटों बाद बेटे की जीभ चलना ही बंद हो गई।

इसे भी पढ़ें-  Drone Training In Katni: युवा ले रहे ड्रोन प्रशिक्षण, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस ने किया निरीक्षण

हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

24 घंटे से नहीं खाया खाना, सांस लेने में भी परेशानी
बड़वारा अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया तो यह सामने आया कि युवक जीभ बाहर निकलने व दर्द की वजह से पिछले 24 घंटे से खाना नहीं खा पाया है। गलत उपचार की वजह से उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।

उपचार की वजह से युवक की जीव अकड़ गई

बड़वारा के बीएमओ डॉ अनिल झामनानी ने इस संबंध में बातचीत करते हुए कहा कि गलत उपचार की वजह से युवक की जीव अकड़ गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  National Lok Adalat Katni : नेशनल लोक अदालत 09 दिसंबर को आयोजित

परिजनों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोष साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।