katniLatest

निगम सफाई मित्रों अधिकारी-कर्मचारियों के लिये केसीएस विद्यालय में 5अक्टूबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कटनी। नगर पालिक निगम द्बारा नगर निगम के सफाई मित्रों अधिकारी कर्मचारियों के लिये चिकित्सा के क्षेत्र में मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आगामी 5अक्टूबर को शहर के बीचों बीच स्थित केसीएस विद्यालय में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।शिविर में शहर सहित अन्य शहर से रोग विशेषज्ञ कुशल चिकित्सकों द्बारा पीडित जनों का उपचार किया जायेगा।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्वास्थ्य शिविर के लिये आज केसीएस स्कूल का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर एम आईसी सदस्य शिब्बू साहू रमेश सोनी डीसी पवन कुमार अहिरवार नागेद पटेल आदेश जैन तेज भान आदि की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  OMG.. लो भैया यहां प्रत्याशी के समर्थकों ने स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कर हार जीत पर लगा ली एक लाख की शर्त