चरणबद्ध तरीके से होगा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, 30 सितम्बर से शुरुआत
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा 28 सितम्बर को दोपहर 2 बजे महापौर कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में घंटाघर से जगन्नाथ चौक रोड में सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ करने के लिए स्थानीय निवासियों से विस्तार से चर्चा की गयी तथा उनसे सलाह मशविरा किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय निवासियों से चर्चा में निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे घंटाघर से सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। उपस्थित क्षेत्रीय निवासी जनों ने इस विषय पर अपने अपने विचार रखते हुये चर्चा की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीवर लाईन का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा।जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा न हो भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा।पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर इस मार्ग से आने जाने वाले भारी वाहनों के लिये कार्य अवधि तक वैकल्पिक मार्ग तय किया जायेगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डाॅ. रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, सहायक यंत्री सुनील सिंह अश्विनी पाण्डेय कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल सीवरलाइन के ठेकेदार एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।