Latest

धूमधाम से विसर्जित हुए Yashbharat.com के गणपति जी

आज गणपति विसर्जन के अबसर पर कचहरी चोक स्थित यशभारत डॉट कॉम Yashbharat.com द्वारा धूमधाम से गणपति विसर्जन किया गया गणपति जी का हवन पूजन कर गाटर घाट कुंड विसर्जन के लिए ले जाया गया इस दौरान यशभारत डॉट कॉम के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शुक्ला विवेक शुक्ला उषा पमनानी रोहित सेन सहित शहर के गणमान्य पत्रकार साथी गिरीश श्रीवास्तव भवानी तिवारी अंकुश रजक तपन निषाद अभिषेक शुक्ला रवि ठाकुर दिलीप शुक्ला सूरज साहू शामिल रहे

इसे भी पढ़ें-  Katni Result विजयराघवगढ़ में संजय पाठक ने लगातार पांचवीं जीत के साथ रचा इतिहास