FEATUREDधर्मराष्ट्रीयवास्तु

Vaidic Jyotish: 48 घंटे में इन लोगों को होगा धन लाभ, त्रिग्रही योग देगा छप्‍पर फाड़ पैसा, कामयाबी

Vaidic Jyotish: 48 घंटे में इन लोगों को होगा धन लाभ, त्रिग्रही योग देगा छप्‍पर फाड़ पैसा, कामयाबी वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्‍चित समय पर राशि परिवर्तन करता है और शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. ज्‍योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है.

बुध ग्रह गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 1 अक्‍टूबर 2023 को बुध गोचर करेंगे. बुध का राशि परिवर्तन करके कन्‍या राशि में प्रवेश करना कन्‍या में त्रिग्रही योग बना रहा है. दरअसल कन्‍या राशि में पहले से ही बुध और सूर्य मौजूद हैं.

इस तरह बुध के कन्‍या में प्रवेश से इस राशि में सूर्य, बुध और मंगल की युति से त्रिग्रही योग बनेगा. कन्‍या राशि में त्रिग्रही योग का बनना 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि ये भाग्‍यशाली राशियां कौन सी हैं.

इसे भी पढ़ें-  MP Election Results Live: कमलनाथ ने स्‍वीकारी हार, BJP को दी जीत की बधाई; कहा- मंथन करेगें

त्रिग्रही योग देगा अपार धन

 

कन्या राशि: कन्‍या राशि वाले जातकों के लिए त्रिग्रही योग बेहद लाभ देने वाला है. यह त्रिग्रही योग कन्‍या राशि में ही बनेगा और इन जातकों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा. उनकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. धन का निवेश करेंगे और भविष्‍य में उससे लाभ होगा. भौतिक सुविधाओं को पाने के लिए खर्च करेंगी. आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. लेखन, संवाद के क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह योग विशेष लाभ देगा.

इसे भी पढ़ें-  Katni Result विजयराघवगढ़ में संजय पाठक ने लगातार पांचवीं जीत के साथ रचा इतिहास

धनु राशि: त्रिग्रही योग का बनना धनु राशि के लोगों को अनुकूल फल देगा. आपके आय के स्‍त्रोत बढ़ेंगे. कोई बड़ा टेंडर या ऑर्डर मिल सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. व्‍यापार का विस्‍तार होगा. आपके काम सफल होंगे. आपको कई शानदार मौके मिलेंगे.

मकर राशि: बुध गोचर से बना त्रिग्रही योग मकर राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. आप कामकाज बहुत अच्‍छा चलेगा. कारोबार को दूर-दूर तक फैलाने का मौका मिलेगी. आपका मुनाफा बढ़ेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य या शुभ कार्य हो सकता है. विदेश जाने का सपना पूरा होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result 2023 Live : दूसरे राउंड की मतगणना कम्प्लीट, कटनी की चारों विधानसभा में BJP आगे