katniLatest

पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला

कटनी। पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनावाने की पहल के प्रणेता एवं सूत्रघार कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बुधवार को द्वारका भवन में आयोजित विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर में 70 पत्रकारों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाये गए।

पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। इस शिविर में पत्रकारों ने उत्सापूर्वक बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही शिविर से संबंधित तमाम जिम्मेदारियों और व्यवस्थाओं को खुद आगे बढ़कर संभाला।

इसे भी पढ़ें-  Satta: बालाजी नगर में पुरवार स्कूल के पास बिछी थी बिसात एक दर्जन जुआरियों से 68 हजार 500 रूपए बरामद

कलेक्टर अवि प्रसाद ने शिविर में पहुंचकर पत्रकारों और आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम के सदस्यों से आत्मीय संवाद किया। कलेक्टर ने शिविर मे बने आयुष्मान कार्ड का प्रतीक स्वरूप वितरण किया। पत्रकारों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को शिविर आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा पत्रकारों के हित मे समय-समय पर भविष्य में एैसे और भी आयोजन होते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Goods Train Seized: तीन हाथियों की जान लेने वाली मालगाड़ी जब्त; सिलीगुड़ी जा रही थी ट्रेन

इसके पहले वरिष्ठ पत्रकार श्याम गौर, गोपाल सिंधानिया, विवेक शुक्ला और अमर ताम्रकार, राजू दासवानी सहित अन्य गणमान्य पत्रकारों ने दीप प्रज्जवलित कर मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आयुष्मान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में विशेषज्ञ अधिकारी मिलन चटर्जी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना से संबंधित और स्वास्थ्य रिकार्ड रखने की डिजी लाकर सुविधा आभा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इसे भी पढ़ें-  Singrauli Intercity Cancelled: ट्रैफिक एंड पॉवर ब्लॉक के चलते सिंगरौली इंटरसिटी तथा मेमू ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी