मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभावार टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
कटनी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित होनें वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच का आयोजन विधानसभा -मुड़वारा एवं विधानसभा- विजयराघवगढ़ के खिलाडियों में मध्य 28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस का मैच विघानसभा- बड़वारा एवं विधानसभा बहोरीबंद के खिलाडियों के बीच 28 सितंबर को प्रातः 10 बजे से खेला जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं सी.ई.ओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत विधानसभावार दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिवस की विजेता -1 एवं विजेता-2 टीम के बीच फाईनल मैच 29 सितंबर को प्रातः 8 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक मैच 12-12 ओवर के साथ खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के दौरान खेल से संबंधित सामग्री टीम को स्वयं लाना होगी तथा क्रिकेट मैंच नॉक आउट पद्धति से खेला जायेगा।