कटनी के 174 ग्रामों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूक करेगा प्रचार रथ, हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एवं सीईओ ने किया रथ को रवाना
कटनी। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत जहां एक ओर 168 ग्रामों के 53 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उनके घरों में प्राप्त हो रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित इन नल-जल योजनाओं का संचालन ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिले के द्वितीय चरण में चयनित 174 ग्रामों में सहायक गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छ जल के प्रति जागरूकता संदेश देने हेतु विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रचार रथ को कलेक्टर अवि प्रसाद एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इस पुनीत कार्य को समय पर पूरा करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नल-जल योजनाओं का कार्य विभिन्न ग्रामों में कर रहा है। इन नल-जल योजनाओं के प्रति ग्रामीणों में स्वामित्व की भावना एवं जनजागरूकता पैदा करने हेतु सहयोगी संस्था श्री महावीर शिक्षा एवं जन कल्याण समिति कटनी द्वारा 174 ग्रामों तथा योजनाओं में विभिन्न प्रचार-प्रसार की गतिविधियां जैसे जनसभा, पीआरए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण, एफटीके प्रशिक्षण, स्कूल रैली, प्रचार रथ, नारा लेखन, गीत नाटिका, नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर अवि प्रसाद एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया गया है। इस अवसर पर विभाग के जिला सलाहकार विनय त्रिपाठी, जिला समन्वयक आईएसए सुनीता द्विवेदी, विकासखण्ड समन्वयक प्रिया कोरी, रजनीश अहिरवार, संस्था के टीम लीडर शोभित एवं संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रचार रथ समस्त विकासखण्डों के चयनित 174 ग्रामों में भ्रमण कर एलईडी प्रचार रथ के माध्यम से जनजागरूकता संदेश ग्रामीणों को देगा।