katniLatest

कलेक्टर ने किया स्लीमनाबाद तहसील के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार 27 सितंबर को बहोरीबंद विधानसभा अंतर्गत तहसील स्लीमनाबाद के मतदान केंद्र क्रमांक 115, 117 एवं 118 भेडा, बिचुआ एवं सलैया पयासी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, रैंप जैसी जरूरी व्यवस्थाओं उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने घर-घर चल रहे सर्वे कार्य का अवलोकन करने के साथ ही क्षेत्रीय मतदाताओं के घर पहुँचकर बी.एल.ओ द्वारा घर-घर किये जा रहे मतदाताओं के सत्यापन कार्य सहित क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सलैया प्यासी निवासी वयोवृद्ध श्री रामदास मिश्रा से की मतदान की अपील

तहसील स्लीमनाबाद भ्रमण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद सलैया पयासी निवासी 85 वर्षीय वयोवृद्ध रिटायर्ड प्राधानाध्यापक रामदास मिश्रा के घर पहुँचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। कलेक्टर  ने रामदास मिश्रा को आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने का आमंत्रण दिया। श्री मिश्रा ने कहा कि मैने हर चुनाव में वोट डाला है। इस चुनाव में भी अवश्य वोट डालूगा। कलेक्टर ने उन्हें बुजुर्ग मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंक्ति रहित मतदान की सुविधा और वाहन के मतदान केन्द्र तक जाने देने तथा घर पर वोटिंग संबंधी आयोग की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें-  जिला अस्पताल में तीन दिन के अंदर दूसरी प्रसूता की मौत,नही थम रहा अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का सिलसिला