Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों को मिल सकते हैं 1500 रुपए प्रतिमाह, आचार संहिता से पहले CM करेंगे घोषणा?
Ladli Behna Yojana वर्तमान में प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को अभी तक एक हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे। अक्टूबर से यह राशि ढाई सौ रुपये बढ़ाकर दी जाएगी यानी एक हजार 250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसमें ढाई सौ रुपये की वृद्धि की घोषणा अक्टूबर के प्रथम समाप्त में की जा सकती है।
उधर कांग्रेस ने भी सरकार में आने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए नारी सम्मान योजना लागू करने की गारंटी दी है। पार्टी योजना के 56 लाख आवेदन भी भरवा चुकी है। उधर, मुख्यमंत्री ने धीरे-धीरे प्रतिमाह दी जाने वाली राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाने की घोषणा की है।
चार अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी और फिर तब कोई घोषणा नहीं हो सकती है इसलिए संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 1,250 रुपये लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करने के साथ ही राशि में वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं।
Pingback: MP Election News : भाजपा ने एमपी में उतारे यूपी के कद्दावर नेता, देंगे जीत का मंत्र