katniLatestमध्यप्रदेश

Crime मंहगी कार से हो रही थी गांजे की तस्करी, कटनी की बाकल पुलिस ने 14 किलो गांजा सहित एक को पकड़ा

कटनी। थाना बाकल जिला कटनी को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थ 14 कि.ग्रा. गांजा व तस्करी करने वाले 01 आरोपी को पकड़ा। अति. पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर उमेश जोगा व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, मनोज केड़िया, अति पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन एवं अखिलेश गौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना बाकल प्रभारी को बड़ी सफलता मिली।

26 सितंबर को थाना प्रभारी बाकल के कार्य प्रआर 167 शिव सिंह, आर 675 दिलीप, आर. 719 बुद्ध कुमार को लेकर वाहन चैकिंग हेतु रवाना हुए थे।  गुरहाई तालाब ग्राम बाकल के पास एक कार को रोककर कार की तलाशी दौरान संदिग्ध एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें-  Weather Update: सुबह छाया कोहरा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन एवं इंदौर में हल्की बारि‍श होने की संभावना

इस कार की डिक्की मे 02 बोरियों में अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनो बोरियों का वजन कराने पर मादक पदार्थ गांज  का कुल वजन 14 कि.ग्रा. कीमती लगभग 1,40.000 रू. व मादक पदार्थ गांजा परिवहन में उपयोग की गई (बिना नंबर की) स्वीफ्ट डिजायर कार को जप्त किया गया।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result: नतीजों से पहले EVM बदनाम, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-जब कांग्रेस हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है

थाना बाकल जिला कटनी में आरोपी के 2 /20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी से प्रथक से पूछताछ की जा रही है। आरोपी मो. सफीक पिता मो. रफीक उम्र 23 साल निवासी कट्टी मोहल्ला, वार्ड नं 22 से 14 कि.ग्रा. कीमती 1,40.000 रू.एक ग्रे रंग की मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार कीमती करीबन 07 लाख रुपये जप्त  हुए। इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप निरी. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि अजय सिंह बैस सहित थाना स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय थी।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी