FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Khalistani Opration :खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई जारी, हरियाणा-पंजाब, यूपी और राजस्थान में 50 जगह छापे

Khalistani Opration :खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई जारी, हरियाणा-पंजाब, यूपी और राजस्थान में 50 जगह छापे  राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी गैंगस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 50 जगहों पर छापामारी की है।

पंजाब के बठिंडा में एनआईए की टीम ने मौड़ मंडी के रहने वाले गैंगस्टर हैरी मौड़ और गांव जेठू के गुरप्रीत गुरी के घर पर रेड की। टीम दोनों गैंगस्टरों के घरों पर तलाशी ले रही है और उनके घर वालों से पूछताछ कर रही है।

बठिंडा पुलिस भी मौजूद है। अर्श डल्ला के लिए काम करता है हैरी गैंगस्टर हैरी मौड़ गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के लिए काम करता है वहीं गैंगस्टर गुरदीप सिंह गुरी अलग-अलग गैंग के लिए काम करता है जिन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम में उनके गैंगस्टर के साथ संबंध होने के चलते ही छापेमारी की है।

इसे भी पढ़ें-  Election Rules Update: उम्मीदवार के Calculation Agents को दी जायेगी Results के प्रत्‍येक Round की फोटो कॉपी

फरीदकोट में गोल्डी बराड़ के साथी के घर पहुंची टीम

फरीदकोट के गांव जेऊन वाला में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी भोला के घर रेड हुई है। वहीं मोगा के तख्तूपूरा में पूर्व सरपंच के घर एनआईए की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक टीम में पांच लोग थे। पुलिस के साथ पहुंची टीम जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  Singrauli Intercity Cancelled: ट्रैफिक एंड पॉवर ब्लॉक के चलते सिंगरौली इंटरसिटी तथा मेमू ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी