#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेश

BJP Candidate List 79 प्रत्याशियों की घोषणा जिनमें हारी हुई 76 सीट, सिर्फ तीन सिटिंग MLA के कटे टिकट! काफी पेचीदा है भाजपाई रणनीति

BJP Candidate List भाजपा ने अब तक कुल 79 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए वहां बीजेपी के विधायक नहीं हैं। मतलब 76 सीट पर बीजेपी चुनाव हार गई थी। खास बात यह भी है कि एमपी में अब तक सिर्फ 3 विधायकों के टिकट ही कटी है। यह संदेश भी है कि विधायक फिलहाल राहत की सांस ले सकते हैं।

वहीं दूसरी सूची बड़े नामों के कारण चर्चा में आ गई इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत 6 सांसद शामिल हैं। इसके अलावा चौकाने वाला नाम राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का रहा जिनको इस बार विधानसभा चुनावों में उतारा गया है। 79 सीटों में सिर्फ तीन विधायकों का टिकट काटा गया है।

3 पर ही थे भाजपा विधायक

भाजपा ने दो बार जिन 79 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं,उनमें से तीन विधायकों के टिकट काटे गए हैं यानी इन सीटों पर भाजपा के विधायक थे। बाकी अन्य सीटों पर कांग्रेस और बसपा का कब्जा था। जिन 3 सीटों पर विधायकों के टिकट काटे गए हैं उनमें मैहर, सीधी और नरसिंहपुर शामिल है।

इसे भी पढ़ें-  December Born Personality: दिसंबर में जन्‍म हुआ है तो बुरे वक्‍त में अपनों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं

इन तीन विधायकों के कटे टिकट

मैहर से बगावती सुर अपनाने वाले नारायण त्रिपाठी विधायक हैं,जिनकी जगह श्रीकांत चतुर्वेदी को कैंडिडेट घोषित किया गया है। सीधी से विधायक केदारनाथ शु्क्ल का टिकट कटा है जिनकी जगह पर सीधी सांसद रीति पाठक को उतारा गया है। जबकी नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का टिकट काटा गया है जिनकी जगह पर उनके ही भाई और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को टिकट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Uttarkashi tunnel rescue Live: सिल्क्यारा टनल से निकल रहे हैं फंसे हुए 'श्रमवीर', अब तक 9 मजदूर आए बाहर

उपचुनाव में भाजपा ने खोई 5 में से 2 सीटें

हालांकि 2018 विधानसभा चुनाव में 79 में से 5 सीटें भाजपा की झोली में गई थीं लेकिन उपचुनाव में भाजपा को 2 सीटें गवानी पड़ी जिनमें झाबुआ और शाजापुर की सीट शामिल है। दोनो सीटों को कांग्रेस ने उपचुनाव में भाजपा से छीन ली थी इस तरह से वर्तमान में सिर्फ 3 सीटों पर ही भाजपा के विधायक थे। 5 अन्य सीटों पर 2020 में उपचुनाव हुए थे जिसमें पांचों कांग्रेस के खाते में गई थीं।

इसे भी पढ़ें-  Army: 200 हॉवित्जर तोप-400 टोड गन सिस्टम खरीदेगी सेना; ऐसे दिया जाएगा दुश्मनों को जवाब

जिन हारी हुई 76 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं उनमें से कुछ ऐसी सीटें भी हैं जिनमें भाजपा को 500 से लेकर 5 हजार से कम वोटों से हार मिली। छतरपुर की राजनगर सीट और बड़वानी की राजपुर सीट में कांग्रेस 1हजार से कम मतों से जीती।