katniमध्यप्रदेश

Katni Crime नशे के लिए महिला ने पैसे नहीं दिए तो कर दिया चाकू से हमला

Katni Crime कटनी में एक नशेड़ी युवक द्वारा महिला को चाकू मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला से नशा करने के लिए पैसे की मांग की थी मगर महिला ने नशेड़ी को पैसा ही नहीं दिया जिसके बाद आरोपी ने आवेश में आकर महिला पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें-  Satta: बालाजी नगर में पुरवार स्कूल के पास बिछी थी बिसात एक दर्जन जुआरियों से 68 हजार 500 रूपए बरामद

घटना 26 सितंबर मंगलवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी। महिला ने जब पैसा देने से इनकार किया तो नशेड़ी ने गर्भवती महिला के साथ हाथापाई भी की है। स्थानीयों की मदद से महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

इसे भी पढ़ें-  अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने धूमधाम से मनाई देव दिवाली