katniLatestमध्यप्रदेश

जन आक्रोश यात्रा से एकता दिखाने कांग्रेस की कोशिश, भाजपा सरकार पर हमला

कटनी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा के साथ संगठन में एकता प्रदर्शित करने की कोशिश की। हालांकि इसमें वह कितनी कामयाब थी यह आने वाला वक्त बताएगा पर इस बहाने कांग्रेस बड़े दिनों बाद शहर में झंडे बेनर फ्लैक्स जरूर नजर आ गए। आज कटनी पहुंची जनाक्रोश यात्रा में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। अलबत्ता प्रभारी सह प्रभारी मौजूद थे। बड़वारा से कटनी शहर में भृमण के बाद यात्रा बहोरीबंद पहुंची।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवाला दिया कि सरकार लगातार कर्ज लेकर लोक लुभावन योजनाएं बना रही है ताकि उसका वोट बैंक बढ जाए।सरकार को इस बात की कोई फ़िक्र नही है कि उसके कर्ज से आम आदमी की कमर टूट रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने सरकार को घेरते हुए कहा कि शहडोल में मोदी जी ने कहा था कि जिस भी राज्य में 100 रूपे से ज्यादा कीमत में पेट्रोल मिल रहा है वहां की सरकार जन विरोधी है ऐसे में मौजूदा सरकार ने साबित कर दिया है कि वो जनता के साथ न्याय नही बल्कि लूट कर रही है। बेहिसाब बिजली बिलों को देख कर जनता कराह रही है और प्रदेश सरकार महज चुनाव जीतने के लिए कर्ज पर कर्ज लेकर जनता से वसूली कर ब्याज भर रही है।

इसे भी पढ़ें-  PM Modi In Tirupati Balaji Temple: प्रधानमंत्री ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना, सामने आईं तस्वीरें

जन आक्रोश यात्रा कटनी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ स्टेशन स्थित मेन रोड़ से दक्षिणमुखी हनुमान जी,सुभाष चौक, झंडा बाजार मार्केट,सराफा बाजार, छोटी मढिया,श्री जैन मंदिर,गांधीद्वार होते हुए अहिंसा चौक में संपन्न हुई।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि कटनी में भी कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। खुल्लेआम दिन दहाड़े दुकानों को लूटा जा रहा है और पुलिस महज खाना पूर्ति करके सरकार और जनता के आंखों में धूल झोंक रही है।

यात्रा में शामिल जिला कांग्रेस प्रभारी रमेश चौधरी ने भी भाजपा सरकार को आरे हांथों लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। श्री चौधरी ने सरकार से सवाल करत हुए कहा कि मध्यप्रदेश भर्ती परीक्षाओं के लिए कुख्यात हो चुका है। व्यापम भर्ती घोटाले से हुई शुरुआत अब तक जारी है। क्या आपको अपने ही राज्य की कोई खबर नहीं मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहाँ पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक की कुर्सी सौदे से हथियाई जा रही है। ये आपके लिए शर्म का विषय है या अभिमान का ? मध्यप्रदेश के 7 विभिन्न संगठनो, ठेकेदारों, डाक्टरों, बीजेपी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्र लिखकर बताया की मध्यप्रदेश में 50% कमीशन दिये बिना कोई काम नहीं होता।

इसे भी पढ़ें-  Singrauli Intercity Cancelled: ट्रैफिक एंड पॉवर ब्लॉक के चलते सिंगरौली इंटरसिटी तथा मेमू ट्रेन दो दिन निरस्त रहेंगी

जिला संगठन सह प्रभारी महेश गुलवानी ने भी मौजूदा भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्याचार मध्यप्रदेश की पहचान बन चुकी है। क्या आपको लगता है की बहनों के 18 सालों के जख्म आपके एक हजार रुपये से भर जायेंगे ? क्या आपकी सरकार की ये सौदेबाजी नारी अस्मिता का मखौल बनाना नहीं तो और क्या है।

रैली में पूर्व विधायक द्वय सुनील मिश्रा निशीथ पटेल पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रियदर्शन गौड़ जिला कांग्रेस कमेटी शहर के पूर्व अध्य्क्ष मिथलेश जैन, वरीष्ठ नेता राकेश जैन सुभाष जैन झम्मटमल ठारवानी रमजान भारती जिला कांग्रेस शहर कार्यवाहक अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल पीसीसी सदस्य मनु दीक्षित, महापौर प्रत्याशी एवं प्रवक्ता श्रेहा खंडेलवाल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम जिला एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम मिश्रा राजाराम यादव पार्षद मौसूफ़ अहमद संदीप यादव समस्त सम्माननीय पार्षद जन मप्र कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीशंकर शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी राजीव गांधी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडे इंदिरा गांधी ब्लॉक अध्य्क्ष आनंद पटेल मुड़वारा ब्लॉक अद्यक्ष हाजी गुलाम जाफर माधवनगर ब्लॉक अध्य्क्ष ईश्वर बहरानी राजकिशोर यादव राहुल पटेरिया नन्ही बाई गोटिया दुर्गावती कोल रूपा तिवारी मीनाक्षी वल्वी अदिता वर्मा श्वेता कटारे कल्पना पाठक रत्ना यादव अर्चना जैसवाल माया बेन सौम्या रांधेलिया शशि यादव सुमन रजक मंजू निषाद गिरधारी लाल स्वर्णकार प्रशांत जैसवाल कपिल रजक दानिश अहमद कोषाध्यक्ष प्रेम बत्रा गोविंद सचदेवा अब्दुल कादिर मुन्ना भाई देवीदास तुलस्यानी रजनी सोनी ऐड रश्मि अग्रवाल एड भूपेश जायसवाल एड अमित शुक्ला ललित लल्लू सोनी देवीदीन गुप्ता अजय जैसवानी संजय सिंघ गोरा राहुल होतवानी अंकित सिंघानिया आकाश तिवारी दीपक गुमास्ता अमित कटारे आदित्य पलटा अतुल चौहान सुरेंद्र सिंघ राणा आकाश ताम्रकार श्याम पाहुजा राजमणि तिवारी विनोद डेंगरे जीतू गुप्ता सुधीर पटेल संतोष सेन विनोद छिरोलिया ओमप्रकाश कुशवाहा जॉर्ज डेविड सुखवीर सिंह गरचा अशोक लालजी त्रिपाठी शेखर भारद्वाज जितेंद्र बड़गैयां राकेश विश्वकर्मा रमेश अहिरवार कमलेश सेन अहमद कुरैशी मंगल सिंग शकील सैयद मीतेश खन्ना पंकज सोनी एवं सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें-  Rat Mining Success For Uttarkashi Tunnel Rescue: जहां आगर मशीन फेल वहां रेट माईनि‍ंग ने कि‍या कमाल, कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर