कटनी के गणेश चौक में विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, देखें फोटो
कटनी के गणेश चौक में आज भगवान विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी। रविवार होने के कारण लोग अपने परिवार के साथ भगवान श्री गणेश की सुंदर प्रतिमा के साथ यहां 10 दिवसीय मेले का आनंद लेने दूर दूर से पहुंचे।
आपको बता दें कि कटनी के गणेश चौक गणेश मंदिर निर्माण के बाद से ही इस क्षेत्र का नाम लोगों ने गणेश चौक कर दिया। वहीं, यहां हर वर्ष गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें कटनी के अलावा आस-पास के जिले के लोग भी शामिल होते हैं।
मंदिर के पुजारी की माने तो जिले में गणेश जी की सबसे भव्य प्रतिमा गणेश चौक में ही रखी जाती है, कहां जाता है, जो भी यहां भगवान गणेश से मन्नत मांगता है। उसकी मनोकामना पूरी होती है।
यहां भगवान के दर्शन करने का अलग ही आनंद है। यहां लगने वाला मेला काफी प्रसिद्ध है, जिसे अग्रवाल परिवार जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित करता है। दर्शन करने मंदिर पहुंची रंजू ने बताया कि यह जिले का पहला गणेश मंदिर हैस जिसे 40 वर्षों से पहले बनवाया गया और इस पूरे क्षेत्र का नाम ही गणेश चौक से जाना जाता है।
You must be logged in to post a comment.