शिवराज कैबिनेट विस्तार के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के मुंगावली और कोलारस में उपचुनाव को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा सिंधिया ने बताया कि दोनों सीटों पर अधिकारी चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, राजधानी भोपाल में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला. इस मुलाकात के दौरान शिवराज कैबिनेट में हो रहे बदलाव का हवाला देकर इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भी एक पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
You must log in to post a comment.