LIVE IND vs AUS टीम इंडिया को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य
LIVE IND vs AUS मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276/10 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। जसप्रीत, अश्विन और जडेजा को एक-एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। जोस इंग्लिश 45 रन और स्टीव स्मिथ ने 41 रन का योगदान दिया। लाबुेशन ने 39 रन की पारी खेली। अगर भारत यह मैच जीत जाती है तो आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम बन जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श महज 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लीप में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने बोल्ड कर दिया। डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें जडेजा ने शुभमन के हाथों कैच आउट कराया। मार्नस लाबुशेन 39 रन पर आर अश्विन का शिकार बने। उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल ने स्टंप आउट किया। कैमरून ग्रीन 31 रन पर रनआउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह और सूर्याकुमार ने रनआउट किया। पारी की आखिरी गेंद पर एडम जम्पा ने 3 रन लेने की कोशिश की, लेकिन तीसरा रन लेने की कोशिश में एडम रन आउट हो गए।
You must be logged in to post a comment.