katniLatest

जन आक्रोश रैली के पूर्व आधा सैकड़ा युवा हुए कांग्रेस में शामिल

कटनी कांग्रेस की जनाक्रोश रैली के कटनी आगमन के पूर्व कांग्रेस परिवार में आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने बरिष्ट कांग्रेस नेता पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया के समक्ष कांग्रेस परिवार में शामिल हुए। इस दौरान राजा भैया ने कहा कांग्रेस सिर्फ पार्टी नही बल्कि एक विचारधारा और इसी विचारधारा से प्रभावित होकर नए युवा साथी कांग्रेस परिवार में शामिल हुए हैं।

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कुठला में आयोजित कार्यक्रम में श्री मिश्र ने आधा सैकड़ा युवाओं को माला पहनाकर कांग्रेस परिवार में शामिल कराते हुए कहा युवाओं को मतदान का अधिकार हमारे नेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिलाया था। आज के दौर मे युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार हो रहे है और अब युवा कांग्रेस की ओर आशा भारी निगाहों से देख रहे है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही जनाक्रोश रैली का आगमन कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया के नेतृत्व में 26 सितंबर को कटनी पहुँच रही है।

श्री मिश्र ने इस दौरान युवाओं से आह्वान करते हुए बड़ी संख्या में जनाक्रोश रैली में शामिल होने की अपील भी की। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने भी इस दौरान युवाओं को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result बड़वारा में भाजपा के धीरू ने रचा इतिहास, 51 हजार से जीते

कार्यक्रम में युवा रितिक कुशवाहा के नेतृत्व में श्याम लाल बर्मन,अंकुश पटेल,सोहन जायसवाल, आजाद निषाद, अनूप निषाद,मनोज पटेल,सत्त्यम पटेल,विकास पटेल,अंकित बर्मन,जितेंद्र सोनकर, रोहन कोरी,शिवा बर्मन,रोहन पटेल, विहारी पटेल, आशीष पटेल,अन्नू पटेल, राम पटेल, अयोध्या पटेल,अंकुश पटेल,पंकज पटेल,आशिक पटेल,राजीव पटेल, महेश पटेल जैसे युवा साथियों ने कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के बरिष्ट नेता प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया के हाथों कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश द्विवेदी गुड्डू, सुरेंद्र मिश्रा गुल्लु, मुन्ना कुशवाहा, पुरूषोत्तम प्रजापति,कोदू लाल श्रीवास्तव, चेतु पटेल,तरुण गुप्ता, मुकेश बर्मन,बाबू निषाद,गुरु पटेल,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result विजयराघवगढ़ में संजय पाठक ने लगातार पांचवीं जीत के साथ रचा इतिहास