Fire truck केला लोड ट्रक में अचानक लगी आग, धू धू कर ऐसे जला
Fire truck केला लोड ट्रक में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। कुठला थाने के ग्राम द्वारा हाइवे में यह घटना हुई। कटनी- कुठला थाना अंतर्गत बिलहरी चौकी के ग्राम द्वारा के हाइवे में केला से लोड ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कुठला थाना से मिली जानकारी में बताया गया की ट्रक क्रमांक up72bt3107 भुसावल से बिहार की और जा रहा था तभी कटनी पहुंचते ही ग्राम द्वार के पास अचानक आग लग गयी। घटना की जानकारी लगते ही कुठला थाना व बिलहरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची व दमकल वाहन द्वारा आग पर काबू पा लिया गया घटना में लाखों रुपये के केला जलकर नष्ट हो गए।
news updating…
You must be logged in to post a comment.