jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Train Cancel आज 21 सितम्बर को जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त

Train Cancel रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेल के राँची मण्डल में मूरी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जन आंदोलन के चलते उस मार्ग से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते पमरे से ओरजिनेट/टर्मिनेट होने वाली संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस दिनाँक को निरस्त थी जिसके चलते रैक के आभाव में आज 21 सितम्बर को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से निरस्त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result Live 2023: आने लगे रूझान, मध्‍यप्रदेश में BJP 14, Congress 18