katni विश्व शांति दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में विविध कार्यक्रम
katni। केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी कटनी में दिनांक 21 सितंबर दिन गुरुवार को भारत स्काउट गाइड की प्रभारी डॉक्टर चित्रा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विद्यालय में विश्व शांति दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी स्काउट गाइड्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया बच्चों ने मैसेंजर ऑफ पीस शांति दूत के बहुत सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाएं, विद्यालय प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार सोनी, जे के तिवारी, चट्टान सिंह, प्रदीप शंग्रपवार, ऋषिकेश सिंह, इंद्रभूषण सिन्हा, कपिल सिंह ठाकुर, निशि सलरिया, वहीद हुसैन खान, एन के सिन्हा, श्रीमती सोनिया ने शांति रैली निकाली साथ ही मैसेंजर ऑफ पीस की थीम पर नृत्य किया। मैसेंजरऑफ़ पीस के संदेशवाहको ने जागरूकता के संदेश दिए। बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी विद्यालय द्वारा की गई।
You must be logged in to post a comment.