Youth Katni: यूथ कटनी द्वारा सामान्य ज्ञान फैंसी ड्रेस और स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न
Youth Katni: रोहित सेन। यूथ कटनी द्वारा सामान्य ज्ञान फैंसी ड्रेस और स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था युवाओं की प्रतिभा को निखारने के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला लगातार आयोजित कर रही है।
संस्था की संचालक अनु शशांक श्रीवास्तव ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में सामान्य ज्ञान फैंसी ड्रेस और स्पेल बी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के गोपाल तिवारी ने प्रथम स्थान आस्था दुबे ने द्वितीय स्थान एवं दिया अमूल्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सीपीए विद्यालय की पूर्व राय ने प्रथम स्थान डी पी एस स्कूल की आराध्या श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान धनंजय जायसवाल सीपीए स्कूल को प्राप्त हुआ।
अंग्रेजी का ज्ञान बढ़ाने वाली स्पेल बी प्रतियोगिता में निशांत सिंह साइना इंटरनेशनल स्कूल को प्रथम स्थान एवं द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः सीपीए स्कूल के छात्र क्रमशः राजदीप साहू एवं आदित्य राव रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नीतू गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता द्वारा किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हंस खंडेलवाल सीमा नहर एवं ममता कारडा निर्णायक रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में किटी गुप्ता, निकिता कोटक और ममता पटेल निर्णायक रही। स्पेल बी प्रतियोगिता में किपल पटेल, जालपा पटेल, अनीता वैश्य निर्णायक रही हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शांभवी श्रीवास्तव आरती शिवहरे शिल्पी गुप्ता और श्रीमती नीलम अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा। आयोजक ग्रुप की भूमिका का निर्वहन नीना मैनी शोभा राय वंदना सोनी, मंजुला गुप्ता, सारिका त्रिसुलिया नीलिमा असोदिया ने किया।
स्कूल के संचालक मोहित टहलरामानी सुश्री दिव्या टहलरामानी और प्राचार्य नंदनी चौधरी सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जानवी ननकानी, रश्मि सोनी शालिनी सोनी आशा तरणी साधना जैन टीना शिवहरे उमा भगोरिया अदिता वर्मा हेमा बगड़िया, अनीता जैसवानी डॉक्टर रश्मि सिंह बघेल, शोभना खमपरिया, किरण निगम , अनुभा खमपरिया, योग्यता त्रिसुलिया की उपस्थिति सराहनीय रही।
आगामी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय डीपीएस स्कूल में किया जाएगा।