Katni Road Accident: मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक दर्जन से अधिक घायल, 5 गम्भीर, रोहनिया बायपास की घटना
Katni Road Accident। मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक दर्जन से अधिक घायल, 5 गम्भीर, रोहनिया बायपास की घटना। गुरुवार को बड़वारा के रोहनिया बाईपास के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में उमरिया की तरफ से कटनी की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक नियंत्रित होकर सड़क से कई फीट नीचे जा गिरी घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई हैं ।
रोहनिया बायपास के समीप एनएच 43 में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन नियंत्रित होकर पलटा
जबकि पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं सभी को डायल 100 की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में दाखिल कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है जानकारी के मुताबिक पाली निवासी करीब 40 मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर काम की तलाश में निकले थे इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए।