व्यापार

Gold And Silver Price: चांदी 450 रुपये टूटी, सोने के भाव में सुधार जारी

Gold And Silver Price: चांदी 450 रुपये टूटी, सोने के भाव में सुधार जारी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वायदा मार्केट में मुनफावसूली की बिकवाली देखी गई, जिसके चलते कामेक्स वायदा पर चांदी वायदा 13 सेंट घटकर 23.23 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इससे इंदौर मार्केट में हाजिर में भी चांदी की कीमतों में गिरावट रही। इंदौर में चांदी चौरसा 450 रुपये घटकर 73350 रुपये प्रति किलो रह गई।

दूसरी ओर कामेक्स पर सोना वायदा 1932 डालर पर मजबूत रहने के कारण भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में आंशिक सुधार जारी रहा। सोना केडबरी सुधरकर 60775 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी का असर सोने पर पड़ेगा। ज्यादातर ज्वेलर्स का मानना है कि फेड इंडरेस्ट रेट को मौजूदा स्तर पर बनाए रखेगा। हालांकि इसका फैसला देर रात तक आ जाएगा। कामेक्स सोना ऊपर में 1923 नीचे में 1927 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.23 नीचे में 23.04 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इसे भी पढ़ें-  NSE Investment: 2 रूपए की कीमत तुम क्‍या जानों रमेश, शेयर मार्केट में क्‍या होती है; टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी ने मात्र ₹2 का शेयर ₹500 में बेचा

Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 60775 सोना (आरटीजीएस) 60875 सोना (91.60 कैरेट) 55760 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 60750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73350 चांदी टंच 73500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73550 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 73800 रुपये पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें-  Tel Sasta Huaa: सरसों, सोयाबीन, कपास और मूंगफली जैसे तिलहनों की मंडियों में आवक कम होने से तेल के दाम में आई गिरावट

Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने के भाव

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 60850, सोना रवा 60750, चांदी पाट 73650, चांदी टंच 73550, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने के भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 73500, टंच 73600, सोना स्टैंडर्ड 60900, रवा 60850 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

इसे भी पढ़ें-  AI Phone Samsung छोटा पैक बड़ा प्‍लान, ऐसे करेगा Galaxy S24 Series काम, जानि‍ए कैपेबिलिटीज