Train News: 2 ट्रेनें निरस्त और 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित
Train News: 2 ट्रेनें निरस्त और 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित । पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण रेल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी।
इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त
30 सितंबर से चार अक्टूबर तक बिलासुपर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस और एक से पांच अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
30 सितंबर को कोलकाता से चलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्याय-चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी। दो अक्टूबर को मदार जंक्शन से चलने वाली 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड चलेगी।
चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी
29 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्याय-चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी। चार अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड चलेगी। एक अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी चलेगी।
दो जोड़ी ट्रेनों का सरदार ग्राम स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव निरस्त
रतलाम रेल मंडल के इंदौर से असारवा तक चलने वाली 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस और 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस का अपरिहार्य करणों से अहमदाबाद मंडल के सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। 20 सितंबर से 19 अक्टू्बर तक चलने वाली 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस व 12981/12982 जयपुर-असारवा जयपुर एक्सप्रेस का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।