FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Train News: 2 ट्रेनें निरस्त और 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

Train News: 2 ट्रेनें निरस्त और 5 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित । पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण रेल मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी।

इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त

30 सितंबर से चार अक्टूबर तक बिलासुपर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस और एक से पांच अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें-  वायरल: सपा विधायक ने कुर्ते पर नारे लि‍खवाए, जताया अनोखा विरोध

30 सितंबर को कोलकाता से चलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्याय-चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी। दो अक्टूबर को मदार जंक्शन से चलने वाली 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड चलेगी।

चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी

29 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्याय-चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी। चार अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड चलेगी। एक अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी चलेगी।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल सहित 5 ट्रेन निरस्त, इन रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

दो जोड़ी ट्रेनों का सरदार ग्राम स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव निरस्त

रतलाम रेल मंडल के इंदौर से असारवा तक चलने वाली 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस और 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस का अपरिहार्य करणों से अहमदाबाद मंडल के सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। 20 सितंबर से 19 अक्टू्बर तक चलने वाली 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्सप्रेस व 12981/12982 जयपुर-असारवा जयपुर एक्सप्रेस का सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-  IRCTC Tour Package For Winter: IRCTC के साथ टूर पैकेज में सेलीब्रेट करें हैप्‍पी न्‍यू ईयर