Latestमध्यप्रदेश

Ken Betwa Link Project पीएम का छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित

Ken Betwa Link Project: मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश के छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित है।सरकार की महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे। वे पांच अक्टूबर को छतरपुर आएंगे। जल संसाधन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।

बुंदेलखंड में यह पीएम का तीसरा कार्यक्रम होगा। इसके पहले वे सागर में संत रविदास मंदिर, संग्रहालय और बीना में पेट्रोकेमिकल रिफायनरी के विस्तार परियोजना के भूमिपूजन में आ चुके हैं। वे पांच अक्टूबर को ही जबलपुर में रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिवस पर भव्य स्मारक का भी भूमि-पूजन करेंगे।

पीएम का छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित

इसे भी पढ़ें-  Election Counting Result: 3 दि‍संबर को मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश के छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित है। छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-  Balaghat Tahseeldar Suspended: फैली अफवाह के चलते तहसीलदार निलंबित

बांध का निर्माण छह साल में पूरा करना होगा। इसके लिए निविदा भी जारी की जा चुकी है। योजना 44 हजार 605 करोड़ रुपये की है। इससे मध्य प्रदेश में साढ़े छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी और बड़ी आबादी के पेयजल की समस्या की पूर्ति होगी। उधर, पांच अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री जबलपुर में रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिवस पर 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन एवं गौरव का प्रतीक होगा।

इसे भी पढ़ें-  Goods Train Seized: तीन हाथियों की जान लेने वाली मालगाड़ी जब्त; सिलीगुड़ी जा रही थी ट्रेन