katniLatest

शहर के मुख्य गणेशोत्सव में पहुंचे विधायक संजय पाठक ने कहा- 10 दिनों तक गणेश चौक का यह उत्सव गौरवान्वित करता है

कटनी। गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिवसीय गणेशोत्सव के मुख्य स्थल की भव्यता कटनी शहर की शान है। विगत कई वर्षों से दूर दूर से लोग गणेश चौक की आकर्षक गणेश प्रतिमा तथा यहां की भव्य साज सज्जा देखने आते हैं। 10 दिनों तक गणेश चौक में मेला भी भरता है। इस ऐतिहासिक झांकी को देखने आज विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक गणेश चौक पहुंचे। यहां उन्होंने गणेश जी के मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही स्थापित विघ्नहर्ता की आकर्षक प्रतिमा के दर्शन किये।

इसे भी पढ़ें-  Shri Ji Ki Palki: पालकियों पर सवार होकर निकले श्री जी की भव्य अगवानी

विघ्नहर्ता गौरी नंदन भगवान गणेश के दर्शन करने गणेश चौक पहुंचे पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक का गणेशोत्सव समिति ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री पाठक ने वर्षों से जारी परम्परा की निरंतरता के लिए भगवान के भक्तों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि कटनी शहर ही नहीं समूचे जिले की पहचान गणेश चौक के गणेशोत्सव की भव्यता से समूचा जिला गौरवान्वित है।

इसे भी पढ़ें-  Election Rules Update: उम्मीदवार के Calculation Agents को दी जायेगी Results के प्रत्‍येक Round की फोटो कॉपी