katni

चोर चोर सगे भाई: चोरी के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार, रीठी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई वारदात

चोर चोर सगे भाई: चोरी के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार, रीठी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई वारदात।  रीठी थाना क्षेत्र की सलैया पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम कैना निवासी प्रीतम राय के मकान में हुई चोरी का 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चोरी के आरोप में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दोनों बदमाश भाईयों के पास से चोरी किए गए दो नग चांदी के डोरा, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी के कंगन, एक ताबीज सोने की एवं एक सोने का लाकेट बरामद किया है। गौरतलब है कि ग्राम कैना निवासी प्रीतम राय के घर में बीती शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के करीब एक लाख पचास हजार रुपए के जेवर लेकर चंपत हो गये थे।

 

इसे भी पढ़ें-  Ordinance Factory: दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन

प्रीतम ने इसकी शिकायत सलैया पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। ग्राम पंचायत कैना में हुई इस चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और चोरी गये माल एवं आरोपियों की पातासाजी के लिए रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की।

इसे भी पढ़ें-  Nagar Nigam Katni: नगरनिगम के उपायुक्त श्री अहिरवाल को मिला जिला कोषालय का अतिरिक्त प्रभार

ग्राम कैना निवासी प्रीतम राय के मकान में हुई थी एक लाख की चोरी

मामले की पतासाजी के दौरान पुलिस को रीठी के ग्राम बरजी निवासी कुलदीप उर्फ ताती दुबे व राहुल उर्फ पिंटू दुबे पिता रविप्रकाश दुबे की संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों सगे भाईयों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो कुलदीप उर्फ ताती दुबे व राहुल उर्फ पिंटू दुबे ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को कैना निवासी प्रीतम राय के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करना कबूल किया।

इसे भी पढ़ें-  Election Counting Result: 3 दि‍संबर को मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें

पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से चोरी किए गए दो नग चांदी के डोरा, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी के कंगन, एक ताबीज सोने की एवं एक सोने का लाकेट बरामद किया है। गिरफ्तारी व चोरी का सामान बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।