सभी ट्रेनों में लगेगा वाई-फाई सिस्टम, सीसीटीवी
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली साल 2018-19 का बजट पेश कर रहे हैं। बजट में रेलवे के लिए 148528 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
5000 किलोमीटर तक का आमान परिवर्तन ब्राडगेज होगा। विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी काम को आगे बढ़ाया है।इसके तहत 4000 किमी रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा। 2018-19 में 36000 किलोमीटर ट्रैक बदला जाएगा। कोहरे से बचाव और रेल के सुचारू रूप से चलाने के इंतजाम किए जाएंगे। जल्द सभी ट्रेनों में सीसीटीवी और वाईफआई लगेंगे। 4000 बिना क्रॉसिंग वाले फाटक खत्म होंगे।
शुरूआत में यह काम 600 स्टेशनों पर होगा। मुंबई लोकल पर 1100करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे और 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा। बड़ौदा में बुलेट ट्रेन के लिए संस्थान बनेगा। 25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगेंगे। बेंगलुरू रेलवे नेटवर्क को 17 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैैं।
12000 वैगन, 5160 कोच व 700 लोकोमोटिव्स का निर्माण किया जाएगा।
रेलवे के लिए वित्त वर्ष 2019 में 1.48 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च
-
3600 किमी की रेलवे पटरियां बदली जाएंगी
-
4000 किमी रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा
-
4000 बिना क्रॉसिंग वाले फाटक खत्म होंगे
-
600 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा
-
25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगेंगे
-
बेंगलुरू रेलवे नेटवर्क को 17 हजार करोड़ रुपये आवंटित
-
जल्द ही सभी ट्रेनों में लगेगा वाई-फाई सिस्टम, लगेंगे सीसीटीवी
-
मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा
You must log in to post a comment.