कटनी : Yashbharat.com के कार्यालय में विराजे भगवान गजानन
गणेश चतुर्थी के अवसर पर Yashbharat.com के कार्यालय में गणेश स्थापना की गई। यह परंपरा कई वर्षों से निरंतर जारी है। इस खास अवसर पर गणेश भगवान की पूजा-आरती की गई और प्रार्थना की गई कि भारतवर्ष प्रगति और समृद्धि में बढ़ता रहे।
इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ के आशुतोष शुक्ला, विवेक शुक्ला, राजा दुबे, ऊषा पमनानी, रोहित सेन सहित जिला पत्रकार संघ के महा सचिव तथा दैनिक देशबंधु समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ गिरीश श्रीवास्तव, जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता तथा दैनिक गुड मॉर्निंग समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ पंडित भवानी तिवारी, न्यूज जंक्शन के पत्रकार अभिषेक शुक्ला, सूरज साहू, लकी गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।।