katniLatest

30 सितंबर से शुरू होगा घंटाघर मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य

कटनी। नगरपालिक निगम कटनी में आज मंगलवार की दोपहर महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, सीएसपी ख्याति मिश्रा, टीआई कोतवाली आशीष शर्मा, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, पार्षद सदस्यों द्बारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक सीवर लाईन के कार्य पर गहन विचार विमर्श किया गया।

इसे भी पढ़ें-  Lokayukta Raid Panna टाइगर रिजर्व के लिपिक को लोकायुक्त ने 3 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर मार्ग तक सीवर लाईन का कार्य 30 सितम्बर से प्रारंभ किया जाये। बैठक के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों एवं नगर निगम आयुक्त द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के साथ जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क का निरीक्षण किया गया।

मौका मुआयना के दौरान सीवर लाईन के कार्य शुरू होने के पहले विकल्प के तौर पर मार्ग परिवर्तन किये जाने पर भी चर्चा हुई।
इस मौके पर पार्षद शशिकांत तिवारी, शिब्बू साहू, रमेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, नरेश अग्रवाल, देवा असरानी, निगम अधिकारियों में सुनील सिंह, राहुल झाकड, केपी शर्मा, अश्वनी पांडे, अनिल जायसवाल, शैलेंद्र प्यासी, अरविंद प्यासी की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  जिला जेल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु कक्ष का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर