PM Modi on Whatsapp: अब पीएम मोदी आपको भेजेंगे व्हाट्सएप, 49 करोड़ लोगों से जुड़ने की कोशिश
PM Modi on Whatsapp: अब पीएम मोदी आपको भेजेंगे व्हाट्सएप, 49 करोड़ लोगों से जुड़ने की कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब व्हाट्सएप पर भी आ गए हैं। अब वे अपने प्रशंसकों को सीधे मैसेज भेजेंगे और उनके प्रशंसक उनके द्वारा भेजी गई पोस्ट को सीधे अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करेंगे। देश में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 48.7 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इस प्रकार वे लगभग 49 करोड़ लोगों से सीधे जुड़ सकेंगे। इससे केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री के कार्यों की सूचना सीधे लोगों तक प्राप्त हो सकेगी। व्हाट्सएप पर आने के कुछ घंटे के अंदर ही लाखों लोग प्रधानमंत्री से जुड़ चुके हैं। उनका यह अकाउंट उनके कार्यालय से जुड़े लोग सीधे देखेंगे। लेकिन स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी इसके माध्यम से अपने प्रशंसकों को संदेश भेजेंगे।
कैसे जुड़ेंगे
अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लीजिए। इसके बाद सर्च ऑप्शन पर जाकर नरेंद्र मोदी सर्च कीजिए। आपको नरेंद्र मोदी के नाम से वैरिफाइ़ड अकाउंट दिख जाएगा। इसे फॉलो करके आप नरेंद्र मोदी से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके बाद पीएम के द्वारा भेजे गए हर संदेश को आप सीधे अपने इनबॉक्स में प्राप्त कर सकेंगे।
कितने फॉलोवर
व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री के जुड़ते ही लाखों लोग उनसे जुड़ चुके हैं। इसके पहले ट्विटर (अब एक्स) पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हो चुके हैं। फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 4.8 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। उनके ट्वीट और फेसबुक पोस्ट को भी किसी भी भारतीय नेता से ज्यादा लाइक और शेयर किया जाता है।
युवाओं के साथ चलते हैं प्रधानमंत्री- बग्गा
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अमर उजाला से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर जुड़कर पहले ही वे अपने करोड़ों प्रशंसकों के संपर्क में हैं। लेकिन व्हाट्सएप पर जुड़ने से बहुत तेजी के साथ लोग उनसे जुड़ सकेंगे और उनके बारे में आधिकारिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ने वाले पहले राजनेता हैं। हर तकनीकी को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने के मामले में वे किसी भी नेता से सबसे आगे रहते हैं। इस बार भी उन्होंने यही काम किया है। पहले ही दिन लाखों लोग उनसे व्हाट्सएप से जुड़ चुके हैं। यह दिखाता है कि वे देश ही नहीं दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
You must be logged in to post a comment.