Latest

कटनी : गणेश चतुर्थी पर भाजपा जिला कार्यालय में विधिविधान से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना

कटनी । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रतिवर्ष की तरह भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण विधिविधान से पूजन भगवान गणेश की आरती उपरांत संपन्न हुई । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने जिलेवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश सभी का मंगल करें और सभी के जीवन में सुख समृद्धि लाएं ।

इसे भी पढ़ें-  PM Modi on Whatsapp: अब पीएम मोदी आपको भेजेंगे व्हाट्सएप, 49 करोड़ लोगों से जुड़ने की कोशिश

प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश बुद्धि, बल, रिद्धि-सिद्धि के दाता है। हर वर्ष 10 दिनी गणेश उत्सव में जहां शहर में भव्य आयोजन होते आए है।गणेश चतुर्थी की तिथि से लेकर अनंत चतुर्दशी तक यानी लगातार 10 दिनों तक कार्यालय में भगवान गणेश की विधि-विधान से आरती पूजा होगी।

आज स्थापना के अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, केडीए अध्यक्ष श्री पीतांबर टोपनानी ,श्री रामरतन पायल,श्री सुरेश सोनी,श्री भंवर सिंह चौहान,श्री सुरेश रोचलनी,मृदुल द्विवेदी,रणवीर कर्ण, मृदुल मिश्रा,अंबारिश वर्मा,सत्यनारायण अग्रहरी, अनुराग बजाज,अंकिता तिवारी, यज्ञदत्त मिश्रा, आशीष गुप्ता बाबा,सचिन तिवारी,ललित जायसवाल,स्वप्निल पुरवार,मनीष दुबे,संदीप दुबेजोधाराम जय सिंघानी,सांतनु दत्ता,संकल्प तिवारी,अक्षय श्रीवास्तव, मंटू गुप्ता,सुमित जायसवाल, धर्मेन्द्र गर्ग,कोशलेश मिश्रा आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

इसे भी पढ़ें-  विधायक संजय पाठक ने गांवों में चौपाल लगाकर किया संवाद, इटौरा, कुटेश्वर क्षेत्र के ग्रामों के लिए होगी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना