katniमध्यप्रदेश

Katni महापौर ने माधवनगर बरसी मेला में समुचित व्यवस्था के दिये निर्देश, 10 अक्टूबर से होगा मेला

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में बाबा माधवशाह बाबा नारायण शाह वर्सी मेला में समुचित व्यवस्था के संबंध में नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली बैठक में महापौर ने निर्देशित किया कि माधवनगर में 10 अक्टूबर से आयोजित होने वाले बरसी मेला में समुचित सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था की सुचारू रूप से व्यवस्था की जावे एवं सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये 20 अतिरिक्त श्रमिकों की स्वीकृति प्रदान की।

इसे भी पढ़ें-  शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 17 देकर 4 विकेट लिए, बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में भारत

बैठक में एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू केण्पीण्शर्मा कार्यपालन यंत्री आदेश जैन सहायक यंत्री विक्रांत ब्राम्हण उपयंत्री मोना करेरा बबलू पाठक आशीष बिलैया उपयंत्री अरविंद प्यासी वाहन सुपरवाइजर दीपक अग्निहोत्री स्वच्छता निरीक्षक दीपक मलिक हाॅका गेंग प्रभारी तेजभान उपस्थित रहे।