katniमध्यप्रदेश

Katni जिले के 51 केंद्रों में होगी धान की खरीदी, किसानों के पंजीयन हेतु तहसीलवार केन्द्र निर्धारित

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों के पंजीयन की सुविधा हेतु जिले में 51 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गए है। खरीफ उपार्जन हेतु फसल पंजीयन की अवधि 20 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक समस्त कार्य दिवसों में करने करने हेतु तहसीलवार किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये है।

इसे भी पढ़ें-  शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 17 देकर 4 विकेट लिए, बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में भारत

तहसीलवार पंजीयन केन्द्र

तहसील कटनी नगर मे फसल पंजीयन हेतु 6 पंजीयन केन्द्र क्रमशः कुठला, पहाडी, कैलवारा चाका, कन्हवारा, हीरापुर कौंडिया एवं मुड़वारा तथा तहसील ढ़ीमरखेडा हेतु 8 पंजीयन केन्द्र क्रमशः उमरिया पान, ढ़ीमरखेडा, मुरवारी, सिलौंडी, दसरमन, झिन्ना पिपरिया, देवरी मंगेला एवं खमतरा, तहसील बड़वारा अंतर्गत 6 पंजीयन केन्द्र बड़वारा, विलायतकला, अमाड़ी, बसाड़ी, नन्हवारा सेझा, भजिया केन्द्र निर्धारित किया गया है।

इसी तरह तहसील बरही अंतर्गत 4 पंजीयन केन्द्र क्रमशः बरही, खितौली, पिपरियाकला, करेला, तहसील बहोरीबंद अंतर्गत 8 पंजीयन केन्द्र कूड़न, बहोरीबंद, हथियागढ़, कुॅआ, इमलिया, सलैया पटोरी, बाकल एवं सिंहुडी तहसील रीठी के 6 उपार्जन केन्द्र रीठी, बडगॉव, तिलगवां, बिलहरी, बकलेहटा, देवगांव, तहसील विजयराघवगढ़ में पंजीयन केन्द्र कॉटी, देवराकला, विजयराघवगढ़, सिनगौडी, जिवारा, अमेहटा, सलैया कोहारी एवं उबरा के साथ ही स्लीमनाबाद तहसील हेतु 5 पंजीयन केन्द्र पडरभटा, तेवरी, धरवारा, धूरी एवं स्लीमनाबाद पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गए है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने किसान पंजीयन, सिकमी बटाईदार एवं वन पंजीयन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये है।

इसे भी पढ़ें-  गाँव के गूगल कोटवार: CUG Sim व 8 हजार प्रतिमाह सहित इन बहन को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ