katniLatestमध्यप्रदेश

दिव्यांग बच्चों को कलेक्टर ने दिये डेजी प्लेयर और स्मार्टफोन्स, बच्चों ने कहा Thanks

कटनी। दिव्यांगता किसी भी व्यक्ति के विकास में बाधा न बने, इसको लेकर संवेदनशील कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने और शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सक्षम छात्रावास के बच्चों को दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्था साइट सेवर्स के माध्यम से आज सोमवार को डेजी प्लेयर और स्मार्टफोन प्रदान किए गए।

निरीक्षण दौरान बच्चों ने रखी थी मांग


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बीते दिनों तिलक कालेज समीप स्थित सक्षम छात्रावास का निरीक्षण किया गया था। जहां उन्होंने बच्चों को उनका कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बच्चों ने कलेक्टर श्री प्रसाद से उन्हें उनके अध्यापन में उपयोगी डेजी प्लेयर और स्मार्टफोन दिलाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर द्वारा जल्द ही उन्हें यह दोनो उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

इसे भी पढ़ें-  Train Cancelled: 5 अक्‍टूबर तक 16 लोकल ट्रेनें रद, See List Here

 

साइट सेवर्स ने दिया चार दिवसीय प्रशिक्षण

कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में साइटसेवर्स संस्था द्वारा तिलक कॉलेज समीप स्थित सक्षम छात्रावास में चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें 2 दिन डेज़ी प्लेयर का प्रशिक्षण एवं 2 दिन स्मार्ट मोबाइल प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसमें कटनी जिले के कक्षा चार एवं पांच के दस दृष्टि दिव्यांग बच्चों को डेज़ी प्लेयर प्रदान किए गए एवं कक्षा 6 से 8 के बच्चों को 14 स्मार्टफोन प्रदान किए गए। उक्त प्रशिक्षण भोपाल से आए हुए डेजी फोरम ऑफ इंडिया के प्रशिक्षक संतोष खरे द्वारा दिया गया। उनके द्वारा डेजी प्लेयर एवं मोबाईल के माध्यम से दृष्टि दिव्यांग बच्चों को अपनी पुस्तकों को ऑडियो फॉर्मेट में पढ़ने, कैलकुलेटर का उपयोग ऑडियो रिकॉर्डिंग , नेवीगेशन कीज आदि का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक दिया गया।

इसे भी पढ़ें-  रसूख नेस्तनाबूद: शासकीय प्राथमिक शाला केवलारी से हटाया गया 7 साल पुराना अतिक्रमण

कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला, कहा दृढ़ इच्छा शक्ति से सब संभव

प्रशिक्षण के समापन के अवसर आज सोमवार को अवि प्रसाद द्वारा सभी बच्चों को स्मार्टफोन एवं डेजी प्लेयर वितरण किए गए। उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो शारीरिक कमी भी आपको आपका लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र कटनी से ए पी सी आईडी अनिल त्रिपाठी ,साईटसेवर्स संस्था से डीपीसी भरत पटेल, फेसिलिटेटर शिव शंकर कुमार, मनोज कहार, प्रदीप मिश्रा, विशेष शिक्षक प्रेम शंकर भारती एवं दिव्यांग बच्चो के अविभावक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  हमें स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर बढ़ने व स्व को पहचाने की आवश्यकता: सुनील देव