katniLatest

त्योहारों में बंद रहेगा मांसाहारी पदार्थो का क्रय विक्रय

कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी एवं पर्यूषण पर्व का प्रथम दिवस दिनांक 25 सितम्बर 2023 दिन सोमवार को डोल ग्यारस 28 सितम्बर 2023 अनंत चतुर्दशी एवं पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस तथा 02 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार गांधी जयंती पर्व होने के कारण समस्त पशुवध ग्रह मांसाहारी पदार्थ मुर्गी मछली आदि का क्रय विक्रय बंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  BJP 2nd List 28 नए चेहरे, तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे, मंशा सिर्फ एक जीत

उक्त आशय के आदेश आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त त्योहार/पर्व होने के कारण शहर में मांसाहारी पदार्थ के क्रय विक्रय करने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Bhopal Karykarta Mahakumbh कुछ देर में भोपाल पहुंचेंगे पीएम, 2 घण्टे रहेंगे, देखें पूरा कार्यक्रम