Latestमध्यप्रदेश

Katni Crime वेदांश वाटिका के पास खाली प्लाट में संचालित हो रहा था क्रिकेट का सट्टा, तीन गिरफ्तार

Katni Crime। (विवेक शुक्ला)।

माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत वेदांश वाटिका के समीप खाली प्लाट में क्रिकेट का सट्टा खिला रहे 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास पेन, कापी, मोबाइल व नगदी सहित लगभग 32 हजार रूपए बरामद किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान, 5 अक्टूबर से होगी क्रिकेट की जंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वेदांश वाटिका के पास स्थित खाली प्लाट में शांतिनगर कालोनी निवासी 30 वर्षीय अंशुल मनवानी पिता किशोर कुमार मनवानी, कैरिन लाइन माधवनगर निवासी 29 वर्षीय किशोर माधवानी पिता जयराम दास माधवानी व हास्पिटल लाइन माधवनगर निवासी 26 वर्षीय कमल दोल्हानी पिता स्वर्गीय महेश कुमार दोल्हानी मिलकर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर दबिश देकर तीनों को क्रिकेट का सट्टा खिलाते पकड़ा है।

आरोपियों के पास से एन्ड्राईड मोबाईल 03 नग कीमती लगभग 30 हजार रूपये, डाट पेन 03 नग कीमती 15 रूपये, एक कापी सट्टा हिसाब किताब की कीमती 20 रूपये तथा नगदी राशि 2150 रूपये सहित कुल लगभग 32185 रूपए का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें-  Mission Chandrayan-3: सुबह हो गई मामू-चांद पर सूरज निकला, विक्रम-प्रज्ञान की नींद नहीं टूटी