Latest

New Paliament Session LIVE: नए संसद भवन में थोड़ी देर में शुरू होगा प्रवेश, फोटो सत्र के लिए जुटे सांसद

New Paliament Session LIVE: नए संसद भवन में थोड़ी देर में शुरू होगा प्रवेश, फोटो सत्र के लिए जुटे सांसद संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में आयोजित की जाएगी। इससे पहले ही सांसदों का फोटो सत्र के लिए पहुंचना जारी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश करेंगे। इस दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नए भवन के सेंट्रल हॉल में अपना संबोधन देंगे।

संसद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सुबह ही पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यहां उनका स्वागत किया।

फोटो सेशन के लिए जुटे सांसद
दिल्ली: पुराने संसद भवन में संसद सदस्य आज के संसद सत्र से पहले एक संयुक्त फोटो के लिए एकत्र हुए। सदन की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में होगी।

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur IT Raid जबलपुर के राजुल बिल्डर के दफ्तर सहित 10 सहयोगियों के यहां छापा

महिला आरक्षण बिल पर राजद ने केंद्र को घेरा
महिला आरक्षण बिल को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, “कैबिनेट बैठक में कोई ब्रीफिंग नहीं हुई…महिला आरक्षण बिल को लेकर अगर सरकार की नीयत साफ है तो हम इसमें और स्पष्टता चाहते हैं। लालू यादव के समय से हमारी पार्टी का मानना है कि अगर आपका विचार प्रतिनिधित्व बढ़ाने का है तो यह तब तक संभव नहीं है जब तक आप एससी, एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए कोटा नहीं देते। कोटे के भीतर एक कोटा होना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सामाजिक न्याय पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।”

इसे भी पढ़ें-  Pankja Munde Attact On BJP: 'मुझे टिकट ना देना होगी सबसे बड़ी भूल', BJP नेता पंकजा मुंडे ने दी ये चेतावनी

सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक पर कही ये बात
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद के नए सदन में पहुंचने से पहले महिला आरक्षण विधेयक को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि यह यह हमारा है, अपना है।

शिवसेना सांसद ने साझा कीं पुराने संसद भवन से जुड़ी यादें
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले कहा, “जब मैंने शपथ ली था तब मैंने यही साड़ी पहनी थी और जब इस संसद भवन में आखिरी दिन है तब भी मैं वैसे ही जाना चाहती हूं जैसे मेरे लिए इसकी शुरूआत हुई थी। सदन में मेरा साढ़े 3 साल सफर रहा है इसमें हमने प्रदर्शन, बहस देखें हैं, मैंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक पूरा सेशन बिताया है, सेंट्रल हॉल में दोस्ती हुई, खट्टी-मीठी यादें रही हैं। सकारात्मक भाव के साथ हम आगे बढ़ेंगे।”

इसे भी पढ़ें-  जिला जेल में पुस्तकालय की स्थापना हेतु कक्ष का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

संसद के लिए निकले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद के लिए रवाना हुए।

संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में दिखे।