Train Cancelled: अवंतिका एक्सप्रेस रद, यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं; कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट
Train Cancelled: अवंतिका एक्सप्रेस रद, यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं; कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट । प्रदेश में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं रेलवे ट्रेक भी वर्षा से प्रभावित हुए। रतलाम-गोधरा रेलखंड में अमरगढ़-पंचपीपलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक धंसने से दिल्ली-मुंबई मेन लाइन की ट्रेनों के साथ ही इंदौर से जाने आने-जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। सोमवार को इंदौर से चलने वाली इंदौर-दौंड एक्सप्रेस और इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। अहमदाबाद से आने वाली शांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से इंदौर पहुंची।
रतलाम-गोधरा रेलखंड में ट्रैक धंसने के कारण कई ट्रेनों को रद
रतलाम-गोधरा रेलखंड में ट्रैक धंसने के कारण कई ट्रेनों को रद किया गया है, तो कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की गईं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमरगढ़-पंचपीपलिया स्टेशनों के बीच एक ही लाइन से दोनों तरफ की ट्रेनों को बारी-बारी निकाला जा रहा है। 17 सितंबर को भी इंदौर से चलने वाली इंदौर-दौंड और इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया था।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से 18 सितंबर को इंदौर-दौंड एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। 19 सितंबर को पुणे से चलने वाली दौंड-इंदौर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इंदौर से रविवार रात 9 बजे चलने वाली इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस सोमवार सुबह रवाना हो सकी। 17 सितंबर को मुंबई से चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस भी निरस्त रही।