कोटा में फिर नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, उत्तर प्रदेश के मऊ कस्बे की रहने वाली थी
आखिर क्या है कोटा में ऐसा जहां बीते दिनों में 25 छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के बावजूद मातापिता बच्चों को कोटा भेज रहे हैं। कोटा से आज एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के मऊ कस्बे की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने सोमवार, 18 सितंबर 2023 को सुसाइड कर लिया है. राज्य सरकार, प्रशासन और कोचिंग संस्थानों के तमाम प्रयासों के बावजूद कोटा में छात्र आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे.
पिछले दो सप्ताह में यह आत्महत्या की दूसरी घटना है और पिछले दो महीने में 8वीं आत्महत्या है. इस साल में आत्महत्या की यह 26वीं घटना है. छात्रा, कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रहती थी और उत्तर प्रदेश के महू कस्बे की रहने वाली थी. एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने फोन पर बताया कि लड़की ने पॉइजन लिया है, बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा. पिछले सप्ताह झारखंड से कोटा नीट तैयारी करने आई 16 वर्षीय छात्रा ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था.
कोटा में लगातार स्टूडेंट सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं. देशभर में स्टूडेंट सुसाइड को लेकर चर्चा तेज है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार, प्रशासन और कोचिंग सेंटर्स ने लगातार कोशिश कर रही है. हॉस्टल के वार्डन, मैस वाले से लेकर टिफिन वालों तक की मदद ली जा रही है. कोटा प्रशासन ने हाल ही में हॉस्टल और पीजी में स्प्रिंग वाले सीलिंग फैन लगाने का आदेश दिया था
You must be logged in to post a comment.