Latestमध्यप्रदेश

कलेक्टर के सोशल मीडिया एकाउंट से सरकार विरोधी पोस्ट को किया गया री-पोस्ट, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 में बनाए गए कलेक्टर बैतूल के एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर 17 सितंबर को समीक्षा सिंह नाम के हैंडल से की गई सरकार विरोधी पोस्ट को री-पोस्ट किया गया। कलेक्टर ने इसकी जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर जय प्रकाश सैयाम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें-  चरणबद्ध तरीके से होगा सीवर लाइन बिछाने का कार्य, 30 सितम्बर से शुरुआत

कलेक्टर बैतूल के नाम से इंटरनेट मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) से सरकार विरोधी पोस्ट री-पोस्ट हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर द्वारा गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी के साथ जनसंपर्क विभाग ने बैतूल में कलेक्टर के एक्स हैंडल का संचालन करने वाले कर्मचारी शिवराम बारंगे की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

अपर कलेक्टर द्वारा रात में ही गंज थाना पहुंचकर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
प्रशासनिक स्तर पर भी जांच
अपर कलेक्टर सैयाम ने बताया कि इस मामले की प्रशासनिक स्तर पर भी जांच की जा रही है। गंज थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि अपर कलेक्टर के आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रिम जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें-  श्रद्धा भक्ति से मनाया गया निर्वाण लाड़ू महोत्सव