FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Special Parliament Session कोई कह रहा समय से पहले चुनाव की घोषणा कर सकती है सरकार, किसी को लग रहा वन नेशन वन इलेक्शन का बिल आएगा

Special Parliament Session 100 साल के पुराने संसद भवन में आजादी के 75 वें साल में आज सोमवार का दिन अंतिम दिन था। इस दौरान पक्ष विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर खूब तंज कसे। अभी भी विपक्ष यही दावा कर रहा है कि नई संसद में फोटो सेशन के बाद सरकार समय से पहले चुनाव की घोषणा कर सकती है। मतलब 4 राज्यों के चुनाव के साथ लोकसभा के चुनाव वहीं कुछ नेताओं का मानना है कि सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का बिल सरकार पास कर सकती है। जो भी हो अब मंगलवार को पता लगेगा। मंगलवार को पीएम सांसदों के साथ पैदल पुराने संसद भवन से पैदल नए संसद भवन जाएंगे। वे अपने साथ संविधान की बुक भी लेकर जाएंगे। जो भी हो आज दिन भर क्या क्या हुआ आइये जानते हैं।
आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा जारी है। पीएम मोदी ने सबसे पहले संसदीय यात्रा की शुरुआत, उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और उनसे मिली सीख के मुद्दे पर लोकसभा में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने संसद के पुराने भवन से नए भवन में जाने को लेकर बात की।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकसभा में पिछले तीन वर्षों से चीन के मुद्दे पर कोई बहस नहीं हुई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उन्होंने संविधान में बदलाव के किसी भी प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि यह देश के लिए विनाशकारी होगा।
06:06 PM, 18-SEP-2023

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की बैठक कल दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की बैठक कल दोपहर 2:15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कल से दोनों सदनों की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी।

राज्यसभा में व्हीलचेयर पर पहुंचे मनमोहन सिंह
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को संसद के पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन व्हीलचेयर पर राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदस्यों ने महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में सदन में चमकीले गुलाबी रंग के पोस्टर प्रदर्शित किए।

05:51 PM, 18-SEP-2023
संसद भवन परिसर में संविधान की कॉपियां पहुंचीं
संसद भवन परिसर में संविधान की कॉपियां पहुंच गई हैं। कल यानी मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नए भवन में संविधान की कॉपी के साथ पीएम मोदी पहुंचेगे।
समय से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में सोमवार को समय से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने विरोध जताया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हस्तक्षेप की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे तकनीकी चूक बताते हुए जांच कराने की बात कही। लोकसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते समय अध्यक्ष बिरला के आसन ग्रहण करने से पहले ध्वनि यंत्रों से राष्ट्रगान की धुन सुनाई देने लगी। इस चूक पर ध्यान जाते ही राष्ट्रगान की धुन को बजाना बंद कर दिया गया।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली समेत कुछ सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष के सदन में पहुंचने से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर विरोध जताते हुए देखा गया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी चूक है और वह इसकी जांच कराएंगे।
अधीर के निलंबन के मामले पर रिपोर्ट लोकसभा के पटल पर रखी गई
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में की गई टिप्पणी के कारण हुए उनके निलंबन के मामले से संबंधित विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट सोमवार को सदन के पटल पर रखी गई। इस रिपोर्ट को पटल पर रखे जाने से कुछ दिनों पहले 30 अगस्त को इसकी सिफारिशों के आधार पर लोकसभा से चौधरी के निलंबन को निरस्त कर दिया गया था।

खास बातें

Special Parliament Session News Live Updates: संसद के विशेष सत्र में पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा जारी है। पीएम मोदी ने सबसे पहले संसदीय यात्रा की शुरुआत, उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और उनसे मिली सीख के मुद्दे पर लोकसभा में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने संसद के पुराने भवन से नए भवन में जाने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर भावुक हैं।

सितंबर 2020 से चीन के मुद्दे पर लोकसभा में कोई बहस नहीं: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकसभा में पिछले तीन वर्षों से चीन के मुद्दे पर कोई बहस नहीं हुई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उन्होंने संविधान में बदलाव के किसी भी प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि यह देश के लिए विनाशकारी होगा।
06:06 PM, 18-SEP-2023

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की बैठक कल दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की बैठक कल दोपहर 2:15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कल से दोनों सदनों की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी।

राज्यसभा में व्हीलचेयर पर पहुंचे मनमोहन सिंह
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को संसद के पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन व्हीलचेयर पर राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदस्यों ने महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में सदन में चमकीले गुलाबी रंग के पोस्टर प्रदर्शित किए।

05:51 PM, 18-SEP-2023
संसद भवन परिसर में संविधान की कॉपियां पहुंचीं
संसद भवन परिसर में संविधान की कॉपियां पहुंच गई हैं। कल यानी मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नए भवन में संविधान की कॉपी के साथ पीएम मोदी पहुंचेगे।

 

05:33 PM, 18-SEP-2023
समय से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में सोमवार को समय से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों ने विरोध जताया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हस्तक्षेप की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे तकनीकी चूक बताते हुए जांच कराने की बात कही। लोकसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते समय अध्यक्ष बिरला के आसन ग्रहण करने से पहले ध्वनि यंत्रों से राष्ट्रगान की धुन सुनाई देने लगी। इस चूक पर ध्यान जाते ही राष्ट्रगान की धुन को बजाना बंद कर दिया गया।कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली समेत कुछ सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष के सदन में पहुंचने से पहले राष्ट्रगान की धुन बजने पर विरोध जताते हुए देखा गया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी चूक है और वह इसकी जांच कराएंगे।
04:46 PM, 18-SEP-2023
अधीर के निलंबन के मामले पर रिपोर्ट लोकसभा के पटल पर रखी गई
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में की गई टिप्पणी के कारण हुए उनके निलंबन के मामले से संबंधित विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट सोमवार को सदन के पटल पर रखी गई। इस रिपोर्ट को पटल पर रखे जाने से कुछ दिनों पहले 30 अगस्त को इसकी सिफारिशों के आधार पर लोकसभा से चौधरी के निलंबन को निरस्त कर दिया गया था।बीते मानसून सत्र में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता चौधरी को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण के कारण 10 अगस्त को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही उनके खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया था।
04:26 PM, 18-SEP-2023
इंडिया’ गठबंधन ने जनता के मुद्दे उठाने का फैसला किया
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने सोमवार को फैसला किया कि वे संसद के इस विशेष सत्र में भाग लेने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। राज्यभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, वामपंथी दल, झामुमो, समाजवादी पार्टी, द्रमुक और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल थे।

04:10 PM, 18-SEP-2023
भाजपा सांसद ने हेमंत सोरेन को घेरा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के खिलाफ झारखंड CM हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज किए जाने पर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ED उनसे पूछताछ कर उनका पक्ष जानना चाहती है, लेकिन हेमंत सोरेन ED का सामना नहीं करना चाहते। इसको लेकर वे सुप्रीम कोर्ट में गए और उनकी याचिका खारिज हुई है। अब उनको पूछताछ में सहयोग करना पड़ेगा। वे ED से भाग रहे हैं जिससे महसूस होता है कि वे भ्रष्टाचार का संरक्षण, समर्थन करने वालों में से हैं।
04:10 PM, 18-SEP-2023
नए सपनों को संजोने का अवसर: दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए भी एक सुवसर है। मैं पुराने दायित्वों को छोड़कर आज नए दायित्वों को शुरू कर रहा हूं और हम पुरानी संसद को छोड़कर कल नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे। आज पुरानी संसद की सुखद स्मृतियों को ले जाने का और नए सपनों को संजोने का अवसर है।
04:02 PM, 18-SEP-2023
शत्रुघ्न सिन्हा ने कही यह बात
महिला आरक्षण विधेयक पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चर्चा हो रही है लेकिन देर से हो रही है। इस पर ममता बनर्जी ने सबसे पहले अवाज उठाई थी। यह सबको पता है कि यह बिल किन कारणों और लोगों की वजह से सार्थक नहीं हुआ था। यह सब चर्चा शीत सत्र में भी सकती थीं। ऐसी कौन सी बात है कि इस विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक तय किया जा रहा है। अभी तक जो एजेंडा है उससे लग रहा है कि इसकी (विशेष सत्र) जरूरत नहीं थी। हम इसके (महिला आरक्षण विधेयक) समर्थक हैं।
04:02 PM, 18-SEP-2023
नीतीश कुमार जी अब भविष्यवाणी भी करने लगे हैं: राजीव प्रताप रूडी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘चुनाव’ वाले बयान पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार जी अब भविष्यवाणी भी करने लगे हैं। बिहार की स्थिति बदल रही हैं और जो 4 करोड़ लोग बिहार छोड़कर गए हैं वे सवाल उठा रहे हैं कि बिहर में इतनी बदहाली, गरीबी क्यों? नीतीश कुमार पहले इन सवालों को जवाब दें।
04:01 PM, 18-SEP-2023
कविता ने कांग्रेस को घेरा
BRS MLC के. कविता ने हैदराबाद में कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का एक और चुनावी हथकंडा है। तेलंगाना के लोग जानते हैं और समझते हैं कि कांग्रेस पार्टी कभी भी अपने वादों पर खरी नहीं उतरती… यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने पीढ़ियों से तेलंगाना के लोगों की भावनाओं, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है… मुझे विश्वास है कि तेलंगाना की जनता हमें तीसरी बार आशीर्वाद देगी।
03:38 PM, 18-SEP-2023
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कही यह बात
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं जहां उन्होंने सराहना की कि शासन निरंतरता है। इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं। चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है। हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं…मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है, जिनसे मैं अपने संसदीय कार्यों में अत्यधिक प्रभावित रही हूं, जो भाजपा से आते हैं। मुझे अब भी लगता है कि वे सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे जिनका हम आदर करते थे – सुषमा स्वराज और अरुण जेटली। वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे।
03:16 PM, 18-SEP-2023

‘विपक्ष को ईडी के जरिए कमजोर किया जा रहा’, कांग्रेस का आरोप

संसद का पांच दिवसीय सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन, पुराने भवन में कार्यवाही चली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की शुरुआत की। वहीं, संसद के विशेष सत्र में विपक्षी नेताओं ने जमकर सरकार पर हमला किया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो उसे जांच एजेंसियों के माध्यम से कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूछा कि ये भारत, इंडिया का मुद्दा कहां से उठ गया है

इसे भी पढ़ें-  Asian Games 2023 Live: महिला क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण

बीते मानसून सत्र में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता चौधरी को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण के कारण 10 अगस्त को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही उनके खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़ें-  कटनी : महिलाओं को कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण दिया गया
04:26 PM, 18-SEP-2023
इंडिया’ गठबंधन ने जनता के मुद्दे उठाने का फैसला किया
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने सोमवार को फैसला किया कि वे संसद के इस विशेष सत्र में भाग लेने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। राज्यभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, वामपंथी दल, झामुमो, समाजवादी पार्टी, द्रमुक और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल थे।