Jio AirFiber Plan : मुकेश अंबानी बदलने जा रहे इंटरनेट की दुनिया, जानिए कितने में मिलेगा कनेक्शन
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने साल 2016 में टेलिकॉम सेक्टर की दुनिया हिलाकर रख दी थी। अब वह इंटरनेट की दुनिया में भी ऐसा ही धमाल मचाने की तैयारी में हैं। उनकी कंपनी जियो कल गणेश चतुर्थी के मौके पर अपना फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) डेवाइस जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) लॉन्च कर रही है। अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस की एजीएम के मौके पर यह घोषणा की थी। यह घरों और ऑफिसेज के लिए डिजाइन की गई पोर्टेबल वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबीपीएस तक की तगड़ी स्पीड मिलेगी जिससे पलक झपकते ही बड़े से बड़े वीडियो डाउनलोड हो जाएगा। इससे भारती एयरटेल को कड़ी टक्कर मिलेगी जिसने हाल में मुंबई और दिल्ली में अपना एफडब्ल्यूए Xstream AirFiber लॉन्च किया था। Jio AirFiber Plan
माना जा रहा है कि रिलायंस का जियो एयरफाइबर ब्रॉडबैंड की दुनिया को पूरी तरह से बदल सकता है। साल 2022 में दुनिया में 10 करोड़ एफडब्ल्यूए थे जबकि 2028 के अंत तक इस संख्या के 30 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। इनमें से 80 परसेंट 5जी टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे। देश में जिस तरह के डेटा का इस्तेमाल बढ़ रहा है, उसे देखते हुए देश में FWA का यूज बढ़ने की पूरी संभावना है। रिलायंस ने एजीएम के दौरान जियो एयरफाइबर के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि कंपनी इस डिवाइस के जरिए 20 करोड़ घरों में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाएगी। जियो एयरफाइबर एक प्लग एंड प्ले डिवाइस की तरह काम करता है। यह डिवाइस कंपनी ने टावर से सिग्नल कैच करता है और आपको हॉटस्पॉट सर्विस देता है। Jio AirFiber Plan
कैसे काम करेगा
आपको बस इसे स्विच ऑन करना है और यह एक हॉटस्पॉट की तरह काम करेगा। यह एक नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जो हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 5G तकनीक का उपयोग करती है। जियो एयरफाइबर ब्रॉडबैंड की दुनिया में एक ऐसा डिवाइस होगा जो बिना तार के इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। अभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने में आपको फाइबर केबल घर तक खिंचवानी पड़ती है लेकिन जियो एयरफाइबर के कनेक्शन में आपको किसी भी तरह का केबल कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा। जियो ने उन शहरों में इसका कंज्यूमर ट्रायल किया था जहां उसका 5जी रोलआउट पूरा हो चुका है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को डेवाइस भी दिए थे ताकि लॉन्च से पहले इसका पूरी तरह टेस्टिंग की जा सके।
कितनी होगी कीमत
पिछले महीने भारती एयरटेल ने मुंबई और दिल्ली में अपना एफडब्ल्यूए Xstream AirFiber लॉन्च किया था। इसके डेवाइस की कीमत 2,500 रुपये है। इसका हर महीने सब्सक्रिप्शन 799 रुपये है। एयरटेल अभी छह महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है और इसके लिए यूजर्स से 7,300 रुपये लिए जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि एयरटेल पहले ही अपना डेवाइस उतर चुकी है। ऐसे में जियो डिस्काउंट दे सकती है या कुछ समय के लिए फ्री ट्रायल ऑफर कर सकती है। माना जा रहा है कि जियो एयरफाइबर को करीब 6,000 रुपये में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
You must be logged in to post a comment.