Katni हेमू कालानी वार्ड में 41 लाख अंबेडकर वार्ड में 30 लाख से होंगे विकास कार्य, मेयर ने किया भूमिपूजन
खास बातें
- हेमू कालानी वार्ड में 41 लाख से होंगे विकास कार्य
- महापौर ने सडक-नाली, 4 बिद्युत पोल, एक ट्रांसफार्मर की सौगात
- 30 लाख की लागत से होगा अंबेडकर वार्ड मेंसीसी रोड-नाली निर्माण
- महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने किया भूमि पूजन*
कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के हेमूकालानी वार्ड स्थित बंगला लाइन झूलेलाल सोसाइटी और मंगलम कोलोनी में लगभग 41 लाख की लागत से नाली/सीसी रोड निर्माण कार्य एवं 04 विद्युत पोल 1 ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के कार्य का महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद श्रीमति सुमन राजू माखीजा की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक बच्चाराम चेलानी और बुधरमल जोतबानी से विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के नागरिकों को आश्वस्त कराते हुये कहा कि माधवनगर संतों की तपोभूमि है यहाँ देश विदेश से श्रद्धालुओं पहुंचते है माधवनगर में विकास कार्य और मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिये कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि हेमूकालानी वार्ड के साथ हर वार्डो मे जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए भूमि पूजन किया जा रहा है।
भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व पार्षद राजू माखीजा, श्रीमति सीमा श्रीवास्तव, श्रीमति शकुंतला सोनी, शिब्बू साहू, रमेश सोनी, मोना करेरा, अशोक गांधी, हरीश डिसूजा, रवि मंगलानी, सुरेश विदबानी, हीरा पोपटानी, साजन रजवानी, मोती बसंततानी, सुशील, गन्नू भाषानी, रमेश मोटवानी, नरेश डोडानी, नरेश अग्रवाल, इंजिनियर पवन श्रीवास्तव सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।
इसी तरह नगर निगम सीमा अंतर्गत अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर में लगभग 30 लाख की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्यों का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्बारा पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष व स्थानीय पार्षद संतोष शुक्ला की मौजदूगी मे किया भूमि पूजन। इस मौके पर एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, शिब्बू साहू, पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद बाबा घाट मंदिर के पुजारी सतीश मिश्रा, ठेकेदार कंपनी एस एन कंस्ट्रक्शन व वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
You must be logged in to post a comment.